MI Full Squad: आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब से 4 दिन बाद शुरू होने वाला है. इस बार जिस टीम पर फैंस की नजर रहेंगी वो है पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम ने अपने बेहतर भविष्य को देखते हुए टीम के नेतृत्व में कई बड़े बदलाव किए हैं. आगामी सीज़न की शुरुआत से पहले, मुंबई ने रोहित शर्मा को कप्तानी से मुक्त कर दिया और हार्दिक पंड्या को कप्तान बना दिया. आइए आपको बताते हैं कि क्या हार्दिक के कप्तान बनने के बाद आने वाले सीजन में मुंबई की किस्मत बदलेगी या नहीं. इसके साथ टीम क्या कमजोरी है और क्या ताकत है? इन सभी मसलों के बारे में हम जानें इस लेख में...
हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने से MI में मचा कोहराम
मालूम हो कि पिछले तीन सीजन में मुंबई इंडियंस (MI Full Squad) खिताब जीतने के करीब भी नहीं पहुंच पाई है. ऐसे में टीम ने आगामी सीजन से पहले अपनी टीम की कप्तानी में बदलाव किया है. मुंबई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त किया. आपको बता दें कि मुबई के इस फैसले के बाद फैंस ने टीम की खूब आलोचना की. साथी खिलाड़ियों के बीच मतभेद देखने को मिले हैं. आपको बता दें कि पंड्या ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में मुंबई से ही की थी. लेकिन टीम ने उन्हें 2022 में रिलीज कर दिया था. अब जब एक बार फिर उनकी अपने घर वापसी हो गई है तो, उन्होंने हिटमैन की जगह भी हथिया ली है. इससे MI में भी काफी गुल्सा है.
हार्दिक को मुंबई ने ट्रेड से खरीदा
मुंबई इंडियंस (MI Full Squad) से रिलीज होने के बाद हार्दिक पंड्या गुजरात में बतौर कप्तान शामिल हुए, जहां उन्होंने बेहतर प्रदर्शन दिखाया और गुजरात को पहली बार चैंपियन बनाया. फिर दूसरी बार भी उन्होंने गुजरात को फाइनल में पहुंचाया. ऐसे में पंड्या की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई ने उन्हें गुजरात से 15 करोड़ रुपये में ट्रेड करके शामिल किया, जिससे मुंबई को टीम में संतुलन मिला. साथ ही टीम को नया कप्तान भी मिल गया.
मुंबई इंडियंस की ताकत
अगर मुंबई इंडियंस टीम (MI Full Squad)की ताकत की बात करें तो यह टीम पिछले तीन साल से हार्दिक पंड्या के बिना असंतुलित दिख रही थी, जो अब पूरी हो गई है. इसके बाद अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो टीम में एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक सभी के मैच विनर्स से भरे हुए हैं. बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा बिल्कुल दमदार बल्लेबाज हैं. फिनिशर के तौर पर हार्दिक पंड्या और टिम डेविड बल्ले से भी बेहतरीन हैं. टीम डेविड की बात करें तो उन्होंने ये पिछले साल दिखाया था. वह क्या कर सकते हैं.
गेंदबाजी में भी मुंबई की धार शानदार
अगर गेंदबाजी की बात करें तो यह बल्लेबाजी से भी ज्यादा खतरनाक है. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह जो इस वक्त अपने शानदार फॉर्म में हैं. आपको बता दें कि वह पिछले साल चोट के कारण नहीं खेले थे. लेकिन वह फिट हैं और आगामी सीजन में खेलते नजर आएंगे. इसके अलावा गेंदबाजी में बुमराह का साथ देने के लिए दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी हैं, जिन्होंने हाल के दिनों में गेंद से कहर बरपाया है. गेंदबाजी में श्रीलंका के दिलशान मदुशंका भी शामिल हैं. बता दें कि मुंबई इंडियंस (MI Full Squad) के पास गेंदबाजी में काफी युवा प्रतिभा हैं, जो बेहद शानदार हैं. यानी कुल मिलाकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही काफी मजबूत नजर आ रही हैं.
हार्दिक पंड्या की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (MI Full Squad) की कमजोरियों की बात करें तो निचले क्रम तक टीम को परखने पर भी कोई कमजोरी नजर नहीं आ रही है. लेकिन टीम को दो समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जो बहुत बड़ी हैं. सबसे पहले तो स्पिन विभाग में मुंबई के पास कोई खिलाड़ी नहीं है. आपको बता दें कि टीम के पास पीयूष चावला और मोहम्मद नबी के रूप में सिर्फ 2 अनुभवी खिलाड़ी हैं. लेकिन ये दोनों ही इन दिनों बुरे फॉर्म के दौर से गुजर रहे हैं. इसके अलावा जो खिलाड़ी स्पिन विभाग में शामिल हैं उनके पास अनुभव की कमी है. इस लिस्ट में कुमार कार्तिकेय, शम्स मुलानी का नाम शामिल है. ये टीम के लिए एक कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं.
ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब हो सकता
मुंबई इंडियंस (MI Full Squad) की दूसरी कमजोरी है टीम के अंदर की कलह. हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने के बाद मुंबई दो गुटों में बंट चुकी है. एक पक्ष रोहित शर्मा के सपोर्ट में है तो दूसरा गुट हार्दिक के साथ है. हालांकि, मुंबई के किसी भी खिलाड़ी ने अब तक नए कप्तान को लेकर ऑफिशियल तौर पर कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन टीम के साथ खिलाड़ियों की हालिया गतिविधियां कुछ ठीक नहीं लग रही हैं. सूर्यकुमार यादव इशारो ही इशारो में सोशल मीडिया के जरिए अंबानी के इस फैसले पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं.
वहीं आईपीएल 2024 के आगाज से पहले हार्दिक पांड्या का स्टारस्पोर्ट के साथ हुए इंटरव्यू में अजीबो गरीब बयान बवाल मचा रखा है. मालूम हो कि स्टार ऑलराउंडर ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2015 में उन्होंने नॉकआउट मैच में शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था, जबकि यह खिताब रोहित शर्मा और पोलार्ड ने जीता था. इन बातों के आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुंबई के खिलाड़ियों के बीच आपसी मनमुटाव है, जिससे ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब हो सकता है.
इस टीम के खिलाफ मुंबई खेलेगी अपना पहला मैच
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (MI Full Squad) का पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के साथ है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस की ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग 11?
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, नुवान तुषारा, जसप्रित बुमरा और जेसन बेहरेनडॉर्फ.
MI Full Squad
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, इशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रूइस, टिम डेविड, विष्णु विनोद, मोहम्मद नबी, अर्जुन तेंदुलकर, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, गेराल्ड कोटजिया, अंशुल कॉम्बोज.
ये भी पढ़ें : पहली IPL सैलरी से इस खिलाड़ी ने चुकाया पिता का कर्ज, मां को दिए नए गहने, रुला देगी संघर्ष की कहानी
ये भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने जायेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, रोहित-कोहली से लेकर हार्दिक-बुमराह जैसे बड़े नाम शामिल