IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, ये भारतीय दिग्गज हुआ पूरे सीजन से बाहर

Published - 05 Oct 2020, 11:27 AM

खिलाड़ी

दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2020 में आरसीबी के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम का एक दिग्गज खिलाड़ी इस पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गया है. हम बात कर रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स के सबसे दिग्गज फिरकी गेंदबाज अमित मिश्रा की जो अब इस सीजन आपको आगे खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.

अमित मिश्रा हुए चोटिल

दिल्ली कैपिटल्स

दरअसल अमित मिश्रा कोलकाता नाईट राईडर्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में चोटिल हो गए थे. इस मैच में वह सिर्फ 2 ओवर ही डाल पाए थे. ये तब हुआ जब अश्विन अपनी चोट से वापसी कर चुके हैं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मिश्रा अब इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे.

दिल्ली कैपिटल्स में स्पिन डिपार्टमेंट में आर अश्विन, अक्षर पटेल और संदीप लामिछाने जैसे गेंदबाज मौजूद हैं. अमित के चोटिल होने के बाद अश्विन की जिम्मेदारी बढ़ सकती है. ऐसे में अब टीम को कोई और विकल्प सोचना होगा.

दिल्ली की टीम 4 में से 3 मैच अपने नाम कर चुकी है और आज टीम बैंगलोर के खिलाफ मैच खेलेगी. ऐसे में अगर टीम को यहां जीत मिलती है तो दिल्ली पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी.

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं अमित

अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. अमित मिश्रा ने 150 आईपीएल मैचों में 160 विकेट लिए हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज हैं और अमित मिश्रा उनसे महज 10 विकेट पीछे हैं.

मलिंगा इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा था कि अमित मिश्रा इस सीजन में मलिंगा को पीछे छोड़ देंगे. हालाँकि इसके बावजूद अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले फिरकी गेंदबाज हैं.

कोलकाता के खिलाफ दिल्ली ने 18 रनों से दर्ज की थी जीत

दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इससे पहले मुकाबले में टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 18 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. इस मैच में टीम के कप्तान और दूसरे बल्लेबाजों ने कोलकाता के सामने बड़ा लक्ष्य रखा था.

जिसका पीछा करने में कोलकाता की टीम पूरी तरह से नाकाम रही. दिल्ली ने 20 ओवरों में 228 रन बनाए थे और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 6 छक्कों की मदद से 38 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली थी.

आज के मैच के लिए दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11:

दिल्ली कैपिटल्स– पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्तिया, ईशांत शर्मा, हर्षल पटेल.

Tagged:

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020