IPL 2025 के लिए हुआ CSK की प्लेइंग का ऐलान, 10 करोड़ी खिलाड़ी का कटा पत्ता

Published - 16 Mar 2025, 06:30 AM

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग के अपने 18वें सीजन के अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। 23 मार्च को एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई वाली चेन्नई टीम जीत के साथ आईपीएल 2025 का आगाज करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि 10 करोड़ी खिलाड़ी को कप्तान ड्रॉप कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs MI) की प्लेइंग इलेवन कैसे हो सकती है?

CSK की प्लेइंग-XI को लेकर आया बड़ा अपडेट

csk

आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उनके द्वारा चुनी गई इस टीम ने हर किसी को चौंका दिया है। सीएसके (CSK) के 10 करोड़ी खिलाड़ी को बाहर कर उन्होंने बड़ा फैसल लिया। इसी के साथ उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर भी अपनी बात रखी। ओपनिंग के लिए अंबाती रायुडू ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर ड्वेन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।

10 करोड़ी खिलाड़ी को किया बाहर

अंबाती रायुडू ने स्टार स्पोर्ट्स पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन करते हुए कहा कि,

“ऋतुराज गायकवाड़ डेवोन कॉनवे के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. रचिन रवींद्र नंबर 3 पर आएंगे. नंबर 4 की भूमिका के लिए तीन भारतीय बल्लेबाजों में से कोई भी - दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी या विजय शंकर खेल सकते हैं. दुबे नंबर 5 पर, जडेजा नंबर 6 पर, एमएस धोनी नंबर 7 पर, सैम करन नंबर 8 पर आएंगे. फिर आर अश्विन, अंशुल कंबोज और मथीशा पथिराना होंगे.' इम्पैक्ट प्लेयर के लिए, यह कोई भी भारतीय खिलाड़ी, स्पिनर या बल्लेबाज हो सकता है, जो परिस्थितियों पर निर्भर करता है.”

ये खिलाड़ी निभा सकता है इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका

अंबाती रायुडू ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 10 करोड़ रुपए के खिलाड़ी नूर अहमद को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद भी टीम में जगह नहीं बना सके। वही, बात की जाए इम्पैक्ट प्लेयर की तो पूर्व खिलाड़ी का माना है कि परिस्थितियों के आधार पर इसका चयन हो सकता है। आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी और तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को रिटेन किया था।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ ODI-टी20 सीरीज के लिए दो अलग-अलग 15 सदस्यीय टीम इंडिया स्क्वॉड फाइनल, सिर्फ 6 कॉमन खिलाड़ी को मौका

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को अब ODI टीम इंडिया में रिप्लेस करने का दम रखते हैं ये 3 खिलाड़ी, नंबर-2 जहीर खान का छोटा भाई

Tagged:

csk Ambati Rayudu IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर