रोहित शर्मा की फैन हैं एलिसा हीली, करना चाहती हैं तीनों फॉर्मेट में हिटमैन की तरह प्रदर्शन

Published - 15 Sep 2021, 05:21 PM

alyssa healy

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की दिग्गज महिला क्रिकेटर एलिसा हीली (Alyssa Healy) टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की फैन हैं। वह हिटमैन की तरह सभी फॉर्मेट में प्रदर्शन करना चाहती हैं। एलिसा, ऑस्ट्रेलिया दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं। एलिसा ने अब तक अपने देश के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं और फिलहाल वह भारत के साथ कैनबरा में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी हुई हैं।

रोहित शर्मा से प्रेरणा लेती हैं Alyssa Healy

Alyssa Healy

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच कैनबरा में 30 सितंबर से पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम तैयारियों में जुटी हुई है। टीम की स्टार बल्लेबाज Alyssa Healy की बात करें, तो उन्होंने 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 33.5 के औसत से 201 रन बनाए हैं। दिग्गज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर ने बताया कि वह रोहित शर्मा से प्रेरणा लेती हैं। हीली ने पिंक बॉल टेस्ट को लेकर कहा,

“गुलाबी गेंद का टेस्ट पेचीदा होगा क्योंकि मैंने सिर्फ चार टेस्ट मैच ही खेले हैं इसलिए मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं टेस्ट मैच में खेलने के लिये सहज हूं। जहां तक मेरी बात है तो इस टेस्ट में मेरी वनडे बल्लेबाजी से ज्यादा कुछ बदलाव नहीं होने वाला है। मुझे लगता है कि खुद को और ज्यादा समय देना (बल्लेबाजी के लिये) शानदार है। आधुनिक टेस्ट मैच को देखें तो यह काफी बदल गया है। मैं रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी से प्रेरणा लेती हूं जो दुनिया के सफेद गेंद के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं, फिर भी वह टेस्ट क्रिकेट में वास्तव में सफल सलामी बल्लेबाज हैं।’’

'रोहित की तरह करना चाहती हूं प्रदर्शन'

रोहित शर्मा वाइट बॉल क्रिकेट में तो अपना लोहा मनवा ही चुके हैं। हाल ही में उन्होंने बतौर ओपनर इंग्लैंड में भी सफलता हासिल की। अब रोहित तीनों ही फॉर्मेट के सफल ओपनिंग बल्लेबाज बन चुके हैं। Alyssa Healy ने आगे कहा,

‘‘इसलिए मैं रोहित की तरह खेलना चाहती हूं कि वह सभी प्रारूपों में किस तरह से अपने कौशल से शानदार बल्लेबाजी करते हैं तो मैं सोचती हूं कि मैं किस तरह उनकी तरह का प्रदर्शन कर सकती हूं? ’’

टीम इंडिया है खतरनाक

Alyssa Healy

भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरने वाली है। लेकिन हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के साथ खेले गए मैच को ड्रॉ पर खत्म किया था। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन वनडे, एक डे-नाइट टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। Alyssa Healy ने भारतीय टीम को लेकर कहा,

‘‘भारतीय टीम काफी खतरनाक है क्योंकि उनकी टीम के बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती और हम कुछ चीजें उनके बारे में नहीं जानते। उन्होंने ऐसी कुछ नयी खिलाड़ियों को चुना है जिन्हें हमने इस दौरे से पहले कभी नहीं देखा है। इसलिए वे हमेशा हमारे सामने नयी खिलाड़ी को उतारना पसंद करते हैं भले ही वह पूनम यादव हो जो हमारे खिलाफ हमेशा कुछ अलग गेंदबाजी करती है।"

Tagged:

रोहित शर्मा पिंक बॉल टेस्ट मिचेल स्टार्क
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.