Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग I(PL) पूरी दुनिया में देखी जाने वाली लीग है. जिसमें करेंट प्लेयर खेलते हैं. इसकी दूसरी वजह यह भी है कि इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों को मुंह मांगा पैसा मिलता है. वहीं IPL 2025 के 18वें सीजन में मेगा ऑक्शन होने वाला है. जिसमें खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है.
लेकिन, पहले सभी फ्रेंचाइडियों को 31अक्टूबर रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी. मगर, फैंस की निगाहें आईपीएल में 5 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट पर होगी. रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ये 5 खिलाड़ी मुंबई की टीम से रिलीज किए जा सकते हैं..
Rohit Sharma मुंबई इंडियंस से होना चाहते हैं अलग!
मुंबई इ़ंडियंस ने पिछले साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर आईपीएल में हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया था. जिसके बाद से टीम में में दरार की खबरे सामने आने लगी. रोहित शर्मा को हटाए जाने पर हिटमैन की पत्नी ने भी फ्रेंचाइजी की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे. जबकि पूर्व भारतीय ने ऐतराज जताते हुए कहा था कि पांड्या को एक सीजन रोहित की कैप्टेंसी में खिलाना चाहिए था उसके बाद उनसे कप्तानी लेनी चाहिए थी.
वहीं IPL 2025 से पहले रोहित शर्मा को लेकर स्थिति क्लियर नहीं है. मीडिया में ऐसी खबरे आई थी कि रोहित फ्रेंचाइजी से अलग होना चाहते हैं. वो 37 साल के हो चुके हैं जबकि फ्रेंचाइजी युवा कप्तान के हार्दिक को देख रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित मेगा ऑक्शन में उतरते तो कौन टीम उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब होती है.
IPL 2025 से पहले ये खिलाड़ी भी किए जा सकते हैं रिलीज
बीसीसीआई (BCCI) के नए नियम के मुताबिक मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 से पहले अधिकतम 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. जबकि एक खिलाड़ी को RTM के जरिए खरीदा जा सकता है.
ऐसे में सुत्रों की माने तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ - साथ स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव का नाम लखनऊ के नए कप्तान के रूप में आगे चल रहा है. वहीं फ्रेंचाइजी तिलक वर्म, आकाश मधवाल और नेहाल वढेरा को रिलीज कर सकती है.