Virat Kohli के छोटे भाई ने रणजी में ठोका शतक
रणजी ट्रॉफी में मणिपुर और गोवा के बीच मैच खेला जा रहा है. मणिपुर ने ट्रॉस जीतकर पहले गोवा की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. गोवा को शुरूआत अच्छी नहीं मिली. महज 23 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज रोहन कदम के रूप में पहला चटता लगा. उसके बाद 43 स्कोर पर मंथन खुटकर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
जब टीम मुश्कि में थी तो विराट कोहली (Virat Kohli) के छोटे भाई सुयश एस प्रभुदेसाई (Suyash S Prabhudessai) ने गोवा की टीम को संभाला. उन्होंने समझदारी दिखाते हुए ना की पारी को आगे बढ़ाया बल्कि उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट का छठा शतक पूरा किया. लेकिन, प्रभुदेसाई 190 गेंदों में 120 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके देखने को मिले.
Suyash Prabhudessai आईपीएल में हैं RCB का हिस्सा
सुयश एस प्रभुदेसाई (Suyash S Prabhudessai) बैटिंग ऑल राउंडर है. उन्हें साल 2022 में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम RCB ने 30 लाख रूपये में खरीदा था. जिसकी वजह से प्रभुदेसाई किंग कोहली को अपनी बड़ा भाई मानते हैं. उन्होंने इस दौरान विराट से काफी कुछ सीखा.पिछले साल प्रभुदेसाई को ज्यादा मौके नहीं मिल सके. उन्हें सिर्फ 1 मैच में ही मौका मिल सका. जिसमें 24 रन ही बना सके. बता दें कि प्रभुदेसाई ने आईपीएल में अभी कुल 11 मैच खेले हैं. जिसमें 12.60 की औसत से 126 रन बनाए हैं.
IPL 2025 से पहले प्रभुदेसाई की हो सकती है छुट्टी
IPL 2025 में मोगा ऑक्शन होना है. जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रिटेंशन नियम जारी कर दिए हैं. रिटेंशन लिस्ट जमा करने की आखिरी तारीख 31अक्टूबर है. वहीं RCB की ओर विराट कोहली, मोहम्मद शमी, फाफ डुप्लेसिस, अनुज रावत और रजत पाटीदार को रिटेन कर सकती है. ऐसे में 18वें सीजन से पहले फ्रेंचाइजी सुयश एस प्रभुदेसाई (Suyash S Prabhudessai) को बड़ी नीलामी के लिए रिलीज कर सकती है.