Rohit Sharma: टीम इंडिया को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निजी कारणों के चलते शुरुआती 2 टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
उनके बाहर होने के बाद यशशस्वी जायसवाल के साथ ओपन कौन करेगा? यह अपने आप में परेशान कर देने वाला सवाल है. आइए जानते हैं रोहित की गैर हाजिरी में किन 3 प्लेयर्स को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जा सकता है....
1. अभिमन्यु ईश्वरन
घरेलू क्रिकेट बंंगाल के लिए रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन का नाम सबसे आगे चल रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम का हिस्सा नहीं बनते हैं तो अभिमन्यु को बैकअप प्लेयर के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. वो इन दिनों शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं. ईरानी कम में उनके बल्ले से 191 रनों की पारी देखने को मिली थी. इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में बैक टू बैक शतक लगाए. सुत्रों की माने चयन सीमिति अभिमन्यु ईश्वरन को आस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं.
2. ऋतुराज गायकवाड़
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भारत के लिए वनडे और टी20 में प्रर्दापण कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया. वहीं हित शर्मा (Rohit Sharma) के बाहर होने पर उनकी किस्मत चमक सकती है और भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. उन्हें स्क्वाड में चुना जाता है तो ओपनिंग के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं, उन्होंने इस नंबर पर खेलते हुए भारत के लिए काफी रन बनाए हैं.
3. शुुभमन गिल
इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का है जो पिछले कुछ महीनों से मध्य क्रम में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. क्योंकि जायसवाल की एंट्री से पहले गिल को कप्तान के साथ ओपन करते हुए देखा जाता था. लेकिन, राइट एंड लेफ्ट कॉम्बिनेशन को लेकर यशस्वी को प्राथमिकता मिल रही है. अगर, बॉर्डर गावस्कर के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो उनकी गैर हाजिरी में शुभमन गिल पारी का आगाज करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं.