IPL 2025 के बीच अक्षर पटेल की चमकी किस्मत, अचानक इस वजह से बढ़ा दी गई सैलरी
Published - 27 Mar 2025, 02:30 PM

Table of Contents
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने पिछले कुछ सालों में अपने प्रदर्शन से खास प्रभावित किया. उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 गेंदऔर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं अब आईपीएल में धूम मचा रहे हैं. 18वें सीजन से पहल दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर को कप्तान के रूप में चुना. उनकी कप्तानी में दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ पहला मैच जीता. वहीं आईपीएल के दौरान अक्षर पटेल को खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. अचानक इस वजह से उनकी सैलरी जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है !
IPL 2025 के बीच Axar Patel की सैलरी में हो सकता है इजाफा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/27/COgHKgGymGRsPl2OK3GI.jpg)
इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 का 18वां सीजन खेला जा रहा है. अक्षर पटेल (Axar Patel) दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी कर रहे हैं. वहीं इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भी ऐलान करना है. नए सालाना अनुबंध पर बीसीसीआई के अधिकारियों के बीच चर्चा चल रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पिनर ऑल राउंडर अक्षर पटेल की सैलरी में बड़ा इजाफा हो सकता है. बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अक्षर का प्रोमशन किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पटेल को ग्रेड B से ग्रेड A में प्रमोशन मिल सकता है.
मौजूदा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड B का है हिस्सा
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2023-34 (BCCI Central Contract 2023-34) में ग्रेड B में पांच खिलाड़ियों को रखा गया है. जिसमें अक्षर पटेल (Axar Patel) का भी नाम शामिल है. लेकिन, ICC टूर्नामेंट टी20 विश्व कप 2024 से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें प्रोमोट किया जा सकता है.
अभी कितनी सैलरी मिलती है, प्रमोशन के बाद कितनी हो जाएगी ?
अक्षर पटेल (Axar Patel) को इस समय बीसीसीआई (BCCI) से सैलरी के रूप में 3 करोड़ रूपये मिलते हैं. लेकिन. जब उनका प्रमोशन नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A ग्रेड में किया जाता है तो पटेल की सैलरी 3 करोड़ से बढ़कर सीधा 5 करोड़ हो जाएगी जो वह अपने प्रदर्शन के हिसाब से डिजर्व भी करके हैं.
Tagged:
axar patel IPL 2025 Delhi Capitals bcci BCCI Central Contract