Mohammed Siraj: भारतीय टीम पिछले 17 सालों से अपने घर में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. माना जा रहा था कि बांग्लादेश टीम इंडिया को हराकर इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगी. लेकिन, रोहित शर्मा एंड कंपनी ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 280 रनों के बड़े अंतर से चारों खाने चित्त कर दिया. दूसरे टेस्ट कानपुर में खेला जा रहा है.
मैच बारिश की वजह से रद्द की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में यह टेस्ट रद्द होता तो भारत इस टेस्ट सीरीज पर 1-0 से विजयी रहेगा. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ एक युवा खिलाड़ी ने अच्छी गेंदबाजी की. जिसके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल किया जा सकता है. ऐसे में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से छुट्टी हो सकती है.
Mohammed Siraj की छुट्टी कर देगा ये गेंदबाज
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) साधारण नजर आए हैं. चेन्नई टेस्ट में सिराज ने विकेट लेने के लिए संघर्ष करते दिखे. वह 2 पारियों में सिर्फ 2 विकेट ही ले सके.
जबकि दूसरी टेस्ट में दिन का खेल खत्म होने तक 7 ओवर बॉलिंग की. इस दौरान वह विकेट लेने में असफल रहे. जबकि आकाश दीप बांग्लादेश के खिलाफ तेज गेंजबाज के रूप में ऊबरकर सामने आए हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी काफी प्रभावित किया.
टेस्ट में आकाश दीप ने छोड़ी गहरी छाप
आकाश दीप ने दलीप ट्रॉफी 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. उन्होंने 9 विकेट लेकर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा दिया. चयनकर्ता भी आकाश को नजरअंदाज नहीं कर सके और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के स्क्वाड में शामिल किया.
कप्तान रोहित शर्मा ने दीप को दोनों टेस्ट में शामिल किया. इस दौरानआकाश ने चेन्नई में 2 और कानपुर टेस्ट के पहले दिन 2 विकेट अपने खाते में जोड़ लिए. जबकि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) कोई खास नहीं कर सके.
बॉर्डर गावस्कर 2025 में मिल सकता है चांस
टीम इंडिया को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. उससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस दौरे के लिए ऑल राउंडर आकाश दीप को स्क्वाड में चुना जा सकता है.
उनका लाल बॉल पर कमाल का कंट्रोल है. वह ऑस्ट्रेलिया की फास्ट और उछाल भरी पिचों पर कंगारूओं के लिए घातक साबित हो सकते हैं. बता दें कि दीप ने भारत के लिए अभी तक 3 टेस्ट खेले है. जिनकी 4 पारियों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा ने कानपुर टेस्ट में लिया जोखिम भरा फैसला, कहीं बन न जाए हार की बड़ी वजह