अजीत अगरकर ने दिखाई तानाशाही, 25 से 30 की उम्र वाले इन 8 खिलाड़ियों का करियर किया खत्म, जारी हुआ फरमान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ajit Agarkar ने दिखाई तानाशाही, 25 से 30 की उम्र वाले इन 8 खिलाड़ियों का करियर किया खत्म

Ajit Agarkar: टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की वनडे सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ के लिए कई युवा खिलाड़ियों को अजीत अगरकर ने भारतीय टीम में शामिल किया है, हालांकि ये खिलाड़ी शानदार खेल भी दिखा रहे हैं. वहीं आयरलैंड के खिलाफ भी होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने नज़रअंदाज़ भी किया है. खास बात यह है कि इन खिलाड़ियों की उम्र 25 से 30 साल के बीच में हैं.

Ajit Agarkar कर रहे हैं नज़रअंदाज़

Ajit Agarkar

हम जिस खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं उन्हें अजीत अगकर (Ajit Agarkar) टीम इंडिया के लिए नज़र अंदाज़ कर रहे हैं. हालांकि इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में भी कमाल का प्रदर्शन किया था वहीं कुछ खिलाडियों ने घरेलू क्रिकेट में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद अजीत अगरकर इन 8 खिलाड़ियों को मौका नहीं दे रहे हैं. इन 8 खिलाड़ियों में 2 गेंदबाज़ का भी नाम शामिल है, जिन्होंने अजीत अगकर के चीफ सिलेक्टर बनने से पहले टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी किया है.

इन 6 बल्लेबाज़ों को नहीं मिल रहा है मौका

Rinku Singh And Nitish Rana

इन 6 खिलाड़ियों मे वेंकटेश अय्यर, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, दीपक हुड्डा नीतीश राणा और सरफराज़ खान जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है, जिन्हें आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया. इन 6 बल्लेबाज़ो ने कमाल का प्रदर्शन किया है. सरफराज़ खान ने 92 की औसत के साथ 9 मैच की 6 पारियों में 556 रन बनाए हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह ने आईपीएल 2024 में 474 रन बनाए हैं. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर नें भी केकेआर के लिए शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1 शतक भी ठोका था. इसके बावजूद भी इन खिलाड़ियों को आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ किया गया.

 इन दों गेंदबाज़ों को नहीं मिल रहा है मौका

Avesh Khan

वहीं अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान और साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू करने वाले गेंदबाज़ चेतन सकारिया को भी नज़रअंदाज़ कर रहे हैं.  आवेश खान ने आईपीएल 2023 में 9 मैच में 8 विकेट हासिल किया था. हालांकि उनका चयन आयरलैंड के खिलाफ किया गया है. लेकिन उनको मौका मिलना काफी मुश्किल लग रहा है. वहीं चेतन सकारिया को भी साल 2021 के बाद से भारतीय दल में शामिल नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india Sanju Samson Ajit Agarkar nitish rana Venkatesh iyer avesh khan Chetan Sakariya Sarfaraz Khan