इस युवा विकेटकीपर का करियर खत्म करने में लगे हैं अजीत अगरकर, अब वेस्टइंडीज के खिलाफ ड्रॉप कर दिया शॉ‍किंग बयान

Published - 25 Sep 2025, 05:39 PM | Updated - 25 Sep 2025, 05:43 PM

Ajit Agarkar Is Trying To End Career Of This Young Wicketkeeper Now He Has Dropped Strange Statement Against West Indies

West Indies Team: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज अगले महीने की शुरुआत में ही खेलने वाली है। ये घरेलू श्रृंखला है, जिसके लिए मेहमान टीम अपनी प्रैक्टिस शुरू कर चुकी है। अब बीसीसीआई ने भी इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।

वेस्टइंडीज (West Indies Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में युवा विकेटकीपर खिलाड़ी को स्थान नहीं मिला है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बार फिर से इस बल्लेबाज के ड्रॉप किया गया है।

ये भी पढें- एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से भी हो सकता है बाहर

West Indies सीरीज से ड्रॉप हुआ ये विकेटकीपर बल्लेबाज

बीसीसीआई की ओर से 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली रेड बॉल सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया है। बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड का ऐलान किया है। लेकिन इस स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका नहीं मिला है। टीम में ईशान किशन को नजरअंदाज करने के फैसले पर अगरकर ने कहा कि

"जब हमने इंडिया ए को चुना था, तो ईशान किशन फिट नहीं थे। जब ईशान फिट नहीं थे, तो जगदीशन टीम का हिस्सा थे। ईशान को थोड़ा और क्रिकेट खेलना होगा और कुछ प्रदर्शन करना होगा।"

केएल राहुल नहीं, एन जगदीसन हैं दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज (India vs West Indies) में टीम इंडिया के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका नहीं मिला था। लेकिन केएल राहुल टीम का हिस्सा हैं। लेकिन ध्रुव जुरेल और एन जगदीसन को बतौर विकेटकीपर टीम में स्थान मिला है। बता दें, इंग्लैंज के खिलाफ सीरीज में ऋषभ पंत के इंजर्ड हो जाने के बाद एन जगदीसन को ही टीम में बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया था। बताते चलें, ऋषभ पंत इंजरी से अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं।

रवींद्र जड़ेजा बने टीम के कप्तान

भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल करते नजर आएंगे। उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त की थी। अब कैरेबियाई टीम (West Indies Team) के खिलाफ भी वो ही टीम की कप्तानी करेंगे। लेकिन उप-कप्तानी की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा को सौंपी गई है। इस घरेलू सीरीज में वो टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

करुण नायर हुए ड्रॉप, साई को मिला फिर मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करुण नायर को सालों के बाद वापसी का मौका मिला था। लेकिन वो वहां पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके थे। जिसके बाद खिलाड़ी को अब घरेलू सीरीज में ड्रॉप कर दिया गया है। लेकिन साई सुदर्शन को एक बार फिर से टीम में मौका मिला है। वहीं, काफी समय से टेस्ट टीम में डेब्यू का इंतजार कर रहे अभिमन्यू ईश्वरण को टीम से बाहर किया गया है।

टीम (India vs West Indies) की बात करें, तो बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान शुभमन गिल के साथ ही यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल के ऊपर होगी। वहीं, बतौर विकेटकीपर टीम में ध्रुव जरेल और एन जगदीशन को मौका मिला है। ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंग्टन सुंदर, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम के लिए अहम हो सकते हैं। वहीं, गेंदबाजी के लिए टीम में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है।

टीम इंडिया की स्क्वाड-

शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, एन जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

West Indies की टेस्ट स्क्वाड-

रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वारिकन (उप-कप्तान), केवलोन एंडरसन, एलिक एथानाज, जॉन कैम्पबेल, टैगेनरिन चंदरपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इम्लाच, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय फील्डर्स फ्लॉप, फैंस ने पाकिस्तान से कंपेयर कर टीम इंडिया की लगाई क्लास

Tagged:

team india bcci IND vs WI india tour of west indies west indies team
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। ये सीरीज 2-2 पर समाप्त हुई है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 100 मैच खेले गए हैं। जहां पर टीम इंडिया को 23 टेस्ट में जीत और 30 टेस्ट में हार मिली है। वहीं, 47 मैच ड्रॉ रहे हैं।