Shubman Gill का रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं अजित अगरकर, इस खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर दिए संकेत

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। लंबे समय के बाद वह सेंचुरी बनाने में कामयाब रहे थे।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shubman Gill-1

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। लंबे समय के बाद वह सेंचुरी बनाने में कामयाब रहे थे। इससे पहले वह जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहे थे, जिसके चलते उनकी जगह पर कई सवाल उठाए गए। वहीं, अब अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने युवा खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर हर किसी को चौंका दिया है।

Shubman Gill के रिप्लेसमेंट की खोज में है अजित अगरकर!

Shubman Gill के रिप्लेसमेंट की खोज में है अजित अगरकर!

बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने से पहले भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी खराब फ़ॉर्म की वजह से सवालों के घेरे में थे। श्रीलंका और जिम्बाब्वे दौरे पर उनका बल्ला खामोश रहा था। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 और वनडे सीरीज में वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर करने की मांग भी की गई।

इस बीच फैंस का कहना था कि भारतीय चयनकर्ता शुभमन गिल को हमेशा के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। वहीं, अब अजीत अगरकर ने युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को उपकप्तान की जिम्मेदारी देकर सबको चौंका दिया।

इस टूर्नामेंट के लिए मिली बड़ी जिम्मेंदारी

इस टूर्नामेंट के लिए मिली बड़ी जिम्मेंदारी

भारतीय टीम को एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2024 खेलना है, जिसका आगाज 18 अक्टूबर से होगा। भारत अपना पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसकी कमान तिलक वर्मा के हाथों में सौंपी गई है। जबकि अभिषेक शर्मा को उप कप्तान बनाया गया है।

इसके बाद से ही प्रशंसक कह रहे हैं कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें जिम्मेदारी देकर शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर तैयार कर रहे हैं। ड्रासलं मौजूदा समय में भारतीय टीम के उपकप्तान की भूमिका शुभमन गिल निभा रहे हैं। लेकिन फॉर्म में निरंतरता की कमी के कारण टीम में उनकी जगह पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में अभिषेक शर्मा को उनके प्रतिस्थापन के तौर पर देखा जा रहा है।

अपनी बल्लेबाजी से जीता सभी का दिल 

अपनी बल्लेबाजी से जीता सभी का दिल 

24 वर्षीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी के दिल में जगह बनाई और टीम इंडिया में मौका पाने में कामयाब हुए। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह अपनी बल्लेबाजी से कमाल नहीं दिखा पाए हों। लेकिन इंडियन टी20 लीग में उन्होंने अपनी काबिलियत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आठ टी20 मुकाबलों की सात पारियों में वह 159 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक शामिल है।

एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2024 के लिए भारत की टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बदोनी, निशांत संधू, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, निहाल वाढ़ेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर। 

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के खिलाफ Australia Cricket Team का ऐलान, इन 3 खूंखार खिलाड़ियों की हुई वापसी

यह भी पढ़ें: Ben Stokes ने बाबर आजम को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- 'मुझे उनसे कोई लेना-देना...'

Ajit Agarkar abhishek sharma shubman gill