Australia Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket team) को अगले कुछ समय में भारत और पाकिस्तान से भिड़ना है। 22 नवंबर से भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलेगी। जबकि अगले ही महीने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
इस सीरीज के लिए कंगारुओं ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं को टीम में मजबूरन कुछ बड़े बदलाव करने पड़े हैं। कैरन ग्रीन (Cameron Green) चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह 35 वर्षीय ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की वापसी हुई है।
इन दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी
इस वनडे सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ रेस्ट मोड पर रहे पैट कमिंस (Pat Cummins), मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और ग्लैन मैक्सवेल (Glen Maxwell) की वनडे टीम में वापसी हुई है। जी न्यूज की खबर के मुताबिक टीम सेलेक्शन को लेकर मुख्य सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा- ''यह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हमारी अंतिम वनडे सीरीज है। टीम का संतुलन इस पर केंद्रित था और साथ ही व्यक्तियों की तैयारी पर भी ध्यान केंद्रित करना जारी रखा। वनडे टीम ने यूके में बेहतरीन प्रदर्शन किया। विशेष रूप से बीमारी और चोट की चुनौतियों को देखते हुए।''
इस दिन शुरु होगी वनडे सीरीज
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 4 नवंबर से शुरु होगी। पहला मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। शेष दो वनडे मैच क्रमशः 8 और 10 नवंबर को एडिलेड ओवल और पर्थ स्टेडियम में खेले जाएंगे। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के अलावा भारत ए के खिलाफ मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ए की टीम घोषित हो गई है। भारत ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ 31 अक्टूबर से पहला चारदिवसीय मैच खेलेगी। इसके बाद दूसरा मुकाबला 7 नवंबर से होगा।
यहां देखें भारत-पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीमें
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।
ऑस्ट्रेलिया ए टीमः नाथन मैकस्वीनी, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, स्कॉट बोलैंड, जॉर्डन बकिंघम, कूपर कोनोली, ओली डेविस, मार्कस हैरिस, सैम कोंस्टास, नाथन मैकएंड्रू, माइकल नेसर, टॉड मर्फी, फर्गस ओ'नील, जिमी पीयरसन, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, मार्क स्टेकेटी, ब्यू वेबस्ट।