Ben Stokes: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के सितारे इन दिनों गरदिश में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अपने ही घर में पहले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद हर जगह उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। जिस पिच पर जो रूट (Joe Root) ने दोहरा शतक जड़ा और जैक क्रॉली जैसे बल्लेबाज तिहरे शतक के आंकड़ें तक पहुंचे, उस पिच पर बाबर आजम की बल्लेबाजी की पोल खुलती हुई नजर आई। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया। अब इंग्लैंड टीम में वापसी कर रहे बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
‘इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं’
बाबार आजम इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। उनके टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जाने लगे हैं। इस मुद्दे पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से भी सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने अटपटा सा जवाब दिया है। मीडिया से बात करते हुए बेन स्टोक्स ने कहा- "ये पाकिस्तान क्रिकेट टीम की समस्या है। माफ कीजिएगा, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।" बता दें कि पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने बाबर आजम के साथ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और नसीम शाह (Naseem Shah) को भी टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया है।
Ben Stokes की टेस्ट टीम में हुई वापसी
इंग्लैंड टीम के लिए पिछले 4 टेस्ट मैचों से बाहर रहे कप्तान बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसी साल द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं और टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए बेताब हैं। उनके अलावा पहला टेस्ट मिस करने के बाद मैट पॉट्स भी इंग्लिश टीम में वापसी कर रहे होंगे जिन्हें आखिरी बार अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ खेलते देखा गया था।
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच, शोएब बशीर।