Axar Patel: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) अपने संन्यास के बाद से ही सुर्खियों में हैं। उन्होंने गाबा टेस्ट मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी। तब से ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उनके रिप्लेसमेंट की तलाश में थी। उम्मीद की जा रही थी कि चयनकर्ता 30 वर्षीय स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में शामिल कर सकते हैं। लेकिन अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने युवा खिलाड़ी को उनसे पहले तवज्जो देकर हर किसी को हैरान कर दिया है।
रविचंद्रन अश्विन का रिप्लेसमेंट बना युवा खिलाड़ी
26 दिसंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला खेला जाना है। मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच भिड़ंत होगी। हालांकि, इससे पहले बीसीसीआई ने रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। उन्होंने मुंबई के धाकड़ स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर तनुष कोटियन को मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया। वह मंगलवार को आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए। घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर तनुष कोटियान सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा और टीम में जगह हासिल की। जबकि अक्षर पटेल (Axar Patel) को फिर से सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर चौंका दिया है।
अक्षर पटेल को माना जा रहा था दावेदार
गौरतलब है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बीच रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) के अचानक संन्यास लेने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन वह इसका हिस्सा नहीं बन सके, जिसके चलते चयनकर्ताओं को तनुष कोटियान का रुख करना पड़ा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि अक्षर पटेल पिता बने हैं, जिसकी वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरा करने से इनकार कर दिया है। हालांकि, हाल ही में उन्होंने अपनी घरेलू टीम गुजरात के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली।
इस वजह से तनुष कोटियान का हुआ टीम में चयन
मंगलवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि कुलदीप यादव पूरी तरह से फिट नहीं हैं और अक्षर पटेल टीम के साथ सफर नहीं कर सकते थे। इसलिए रविचंद्रन अश्विन की जगह तनुष कोटियान को टीम में लाया गया है। उन्होंने बताया,
“हां, तनुष महीने भर पहले ए टीम के साथ यहीं थे. और (हंसते हुए) कुलदीप यादव, मुझे नहीं लगता कि उनके पास वीज़ा होगा. हम किसी ऐसे बंदे को चाहते थे जो यहां जल्दी से जल्दी आ सके. तनुष तैयार थे और वह यहां खेले भी थे. ऐसा नहीं है कि तनुष अच्छे नहीं हैं. उन्होंने बीते दो साल में डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से दिखाया है कि वह तैयार हैं.”
“हम बस एक बैकअप चाहते थे. कि अगर मेलबर्न या सिडनी में दो स्पिनर्स खिलाने हों, तो हमारे पास बैकअप रहे. जाहिर तौर पर कुलदीप 100 परसेंट फ़िट नहीं हैं. अभी-अभी उनका हार्निया का ऑपरेशन हुआ है. दूसरे ऑप्शंस में अक्षर पटेल अभी-अभी पिता बने हैं, वह यात्रा के लिए तैयार नहीं होंगे. इसलिए अभी हमारे लिए तनुष ही सही ऑप्शन थे. और उन्होंने निश्चित तौर पर घरेलू स्तर पर अपनी क्षमता दिखाई भी है.”
बता दें कि तनुष कोटियान को पहली बार टीम इंडिया में चुना गया है। 26 वर्षीय स्पिन ऑलराउंडर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शानदार रहा है। प्रथम श्रेणी के 33 मुकाबलों में उन्होंने 41.21 की औसत से 1525 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 101 विकेट झटके।