भारत को गोल्ड जिताने के लिए अजीत अगरकर ने इंजीनियर पर खेला दांव, अचानक एशियन गेम्स की टीम में दी एंट्री

author-image
Alsaba Zaya
New Update
भारत को गोल्ड जिताने के लिए Ajit Agarkar ने इंजीनियर पर खेला दांव, अचानक एशियन गेम्स की टीम में दी एंट्री

Ajit Agarkar: एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांग्झू शहर में किया जा रहा है. बीसीसीआई भी इसकी तैयारी में जुट चुकी है. भारतीय क्रिकेट टीम भी एशियन गेम्स में पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार है. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)ने एशियम गेम्स के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया है. अजीत अगरकर ने एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है, जो पेशे से एक इंजिनियर है. अब ये खिलाड़ी भारत को एशियन गेम्स में गोल्ड जीताने के लिए अहम भूमिका निभा सकता है.

Ajit Agarkar ने किया इस खिलाड़ी को शामिल

Shahbaz Ahmed

दरअसल हम बात करे हैं रॉयल चैलेंजर्स की ओर से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले शाहबाज़ अहमद (Shahbaz Ahmed)की. बता दें कि उन्होंने अपनी पढ़ाई में इंजिनियरिंग की है. हरियाणा के मेवात जिले में जन्में शहाबाज़ को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. ऐसे में उन्होंने अपने परिवार के कहने पर इंजिनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले लिया. लेकिन उनका ध्यान हमेशा क्रिकेट पर रहता था. बाद में उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट भी खेलना जारी रखा.

बंगाल का किया रुख

Shahbaz Ahmed

हालांकि उन्हें हरियाणा से रणजी ट्रॉफी खेलेने का मौका नहीं मिला, जिसके लिए उन्होंने बंगाल का रुख किया. साल 2018-19 में उन्हें बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला. इसके बाद उन्हें आईपीएल फेंचाइजी, आरसीबी ने साल 2020 में 20 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया. इसके बाद शाहबाज़ अहमद (Shahbaz Ahmed)ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने आईपीएल के 39 मैच में 14 विकेट जबकि अपने बल्ले से 321 रन अपने नाम किया है.

कैसा है शाहबाज़ अहमद का इंटरनेशनल करियर

Shahbaz Ahmed

शाहबाज़ अहमद (Shahbaz Ahmed)अपनी किफायती गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने भारत के लिए 3 वनडे मैच खेला है, जिसमें शाहबाज़ अहमद ने 4.80 के इकॉनमी रेट के साथ 3 विकेट हासिल किया है. हालांकि टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए शाहबाज़ अहमद ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. इसके बावजूद भी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उन्हें एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय दल में चुना है. देखना दिलचस्प होगा कि वे एशियन गेम्स में क्या कमाल दिखा पाते हैं?

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे,

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india Ajit Agarkar Shahbaz Ahmed Asian Games 2023