बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम (IND vs NZ) दूसरी मैच की तैयारियों में जुट गई है। पुणे में दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने 1326 दिन बाद टेस्ट में मौका देकर एक खतरनाक खिलाड़ी का करियर बर्बाद होने से बचाया है। काबिलियत होने के बावजूद इस खिलाड़ी को लंबे समय से टेस्ट में नजरअंदाज किया जा रहा था।
1326 दिनों बाद टेस्ट टीम में मिला मौका
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 24 से 28 अक्टूबर तक खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम को दी गई है। इसके शुरू होने से कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया है।
अजित अगरकर की चयन समिति ने ऐसे खिलाड़ी को सरप्राइज़ एंट्री दी है जो 1326 दिनों से टीम बाहर चल रहा है। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे थे।
3 साल तक हुए नजरअंदाज
दरअसल, 25 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर की टीम इंडिया में वापसी हो गई है। रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने के बाद वह टीम में जगह बना पाए हैं। उनकी मौजूदगी से भारतीय टीम को काफी मजबूती मिलेगी।
पिछले कुछ समय में उन्होंने खुद को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के रूप में निखारा है। दिल्ली के साथ खेले गए मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने 269 गेंदों पर 152 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और एक छक्का शामिल है। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए वह छह विकेट हासिल कर चुके हैं।
रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल
वॉशिंगटन सुंदर ने साल 2021 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2021 में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके बाद 2021 में इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी वह कमाल के नजर आए।
हालांकि, इसके बाद उन्हें अचानक टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया और वापसी करने के लिए उन्होंने तीन साल तक घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा। अब अगर रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका देते हैं तो वह प्रभावशाली प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ टेस्ट सीरीज के बाद भारत को मिलेगा नया कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभालेगा कमान