IND vs NZ टेस्ट से पहले Suryakumar Yadav की अचानक हुई एंट्री, इस खिलाड़ी की लेने वाले हैं जगह

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेल रही है। शनिवार को हैदराबाद में तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Suryakumar Yadav -

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेल रही है। शनिवार को हैदराबाद में तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। IND vs NZ टेस्ट सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव की अचानक टीम में एंट्री हो गई है। भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज के बाद वह लाल गेंद क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

IND vs NZ टेस्ट से पहले Suryakumar Yadav की अचानक हुई एंट्री

IND vs NZ टेस्ट से पहले Suryakumar Yadav की अचानक हुई एंट्री

11 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी 2024-25 के रोमांच का आगाज हो चुका है। भारतीय फैंस इसके लिए काफी उत्साहित हैं। लेकिन इससे पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। टी-20 क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस लाल गेंद टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।

एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक स्काई 18 अक्टूबर से महाराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्हें महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस बात की सूचना खुद MCA के एक सूत्र ने दी। अगर सूर्यकुमार यादव की एंट्री होती है तो उन्हें मुशीर खान की जगह खेलते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि सरफराज खान के भाई एक्सीडेंट के चलते रणजी ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे। 

खुद सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा  

IND vs NZ टेस्ट से पहले Suryakumar Yadav की अचानक हुई एंट्री (1)

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने खबर दी कि सूर्यकुमार यादव MCA को सूचित कर चुके हैं कि वह 18 अक्टूबर को महाराष्ट्र के खिलाफ खेले जाने वाले मैच का हिस्सा रहेंगे। स्काई अगर इस मैच में खेलते हैं तो उनका लक्ष्य दमदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करना होगा।

दरअसल, कुछ समय पहले सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट क्रिकेट में खेलने की इच्छा जाहीर की थी। उन्होंने बताया था कि इसके लिए वह प्रयास भी कर रहे हैं। बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने 83 फर्स्ट क्लास मैच की 139 पारियों में 43.12 की औसत से 5649 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है।

अजीत अगरकर नहीं देना चाहते 'SKY' को टेस्ट में मौका 

अजीत अगरकर नहीं देना चाहते 'SKY' को टेस्ट में मौका 

गौरतलब है कि भारत के श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर ने अजीत अगरकर ने सूर्यकुमार यादव को टी20 स्पेशलिस्ट बताते हुए कहा था कि अभी उनके बारे में अन्य फॉर्मेट को लेकर नहीं सोचा जा रहा है। मालूम हो कि 34 वर्षीय बल्लेबाज का वनडे में प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा।

उन्हें 37 एकदिवसीय मुकाबले खेलने का मौका मिला, जिसमें वह 25.76 की औसत से 72 रन ही जड़ सके। वहीं, एक टेस्ट में उनके नाम आठ रन दर्ज हैं। ऐसे प्रदर्शन के बाद भारतीय चयनकर्ताओं का सूर्यकुमार यादव को इन दोनों फॉर्मेट से दूर रखने का फैसला शायद सही है। क्योंकि वनडे में जब भी उन्हें मौका मिला तो वे बुरी तरह फ्लॉप रहे।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले फाफ-मैक्सवेल रिलीज! RCB ने इन 7 बड़े खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला

यह भी पढ़ें: Mayank Yadav पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा, बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 से किया बाहर! इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस

india cricket team Ranji trophy IND vs NZ Suryakumar Kumar