Mayank Yadav पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा, बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 से किया बाहर! इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस
Published - 10 Oct 2024, 11:45 AM

Table of Contents
Mayank Yadav: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीतकर अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दोनों ही मैचों में भारतीय गन गेंदबाज मयंक यादव का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। पहले मैच में उन्होंने अपने कोटे से एक ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया। दूसरे मैच में भी उनका प्रदर्शन कुछ ऐसा ही रहा। लेकिन अब तीसरे मैच से 21 वर्षीय गेंदबाज भारतीय टीम से बाहर हो जाएगा। उनकी जगह किसी दूसरे गेंदबाज को मौका मिलेगा। कौन होगा ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Mayank Yadav की जगह तीसरे मैच में इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
मयंक यादव (Mayank Yadav) ने दूसरे मैच में भी 1 विकेट लिया था। साथ ही उन्होंने अपने कोटे से 30 रन दिए थे। लेकिन तीसरे मैच में उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया जाएगा। क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले ही मयंक के बारे में कह चुके हैं कि वो उनका इस्तेमाल सावधानी से करना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्हें तीसरे मैच में आराम दिया जा सकता है। अब सीरीज का आखिरी मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा, जो हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।
हर्षित राणा को मिलेगा मौका
इस मैच में मयंक (Mayank Yadav) की जगह हर्षित राणा को चुना जा सकता है। आपको बता दें कि हर्षित ने बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में भी जगह बनाई है। इस सीरीज में ही नहीं बल्कि पिछली सीरीज में भी उन्होंने भारत के लिए मौके बनाए हैं। लेकिन उन्हें अभी तक भारत के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पाया है। मालूम हो कि हर्षित को श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी चुना गया था। लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला।
अच्छी फॉर्म में हैं हर्षित
हर्षित ने आईपीएल 2024 में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी, जिसने भारतीय चयनकर्ताओं को काफी आकर्षित किया था। यही वजह है कि उन्हें भारत के लिए मौका मिला। सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि हर्षित ने दलीप ट्रॉफी 2024 में भी अच्छा खेल दिखाया था। आईपीएल 2024 में हर्षित राणा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए और आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में पांचवां स्थान हासिल किया। वहीं दलीप ट्रॉफी में उन्होंने दो मैच खेलते हुए 8 विकेट चटकाए थे।
Tagged:
harshit rana team india IND vs BAN Mayank Yadav