वर्ल्ड कप में इस धाकड़ खिलाड़ी को मौका ना देकर अजीत अगरकर ने की बड़ी गलती, वनडे में 50 की औसत ने बनाता है रन
Published - 30 Oct 2023, 02:13 PM

Table of Contents
Ajit Agarkar: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. अब तक टीम खेले गए सभी 6 मैचों को टीम इंडिया ने अपने नाम किया है. हालांकि टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी विभाग ने खासा कमाल नहीं किया है. अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी विभाग में एक बल्लेबाज़ को शामिल कर टीम की स्तिथि आने वाले मैच के लिए और भी बेहतर बना सकते थे, लेकिन अगरकर ने इस खिलाड़ी को नज़रअंदाज़ किया, जबकि इस बल्लेबाज़ ने भारत की ओर से वनडे मैच में 55 से अधिक की औसत के साथ रन बनाए हैं.
Ajit Agarkar ने इस खिलाड़ी को किया नज़रअंदाज़
विश्व कप 2023 में बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने संजू सैमसन को मौका नही दिया है, जबकि संजू ने वेस्टइंडीज़ और आयरलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया था. आखिरी वनडे मैच में संजू ने अर्धशतक भी जमाया था. इसके बाद भी उन्हें मेगा इवेंट में नज़रअंदाज़ किया गया. हालांकि वनडे में संजू का बेहद ही शानदार आंकड़ा रहा है. अपने आखिरी वनडे मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 41 गेंद में 51 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने आखिरी 10 वनडे मैच में 278 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है.
55 की औसत के साथ कूटे है रन
संजू सैमसन ने भारत के लिए वनडे में शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने 13 वनडे मैच में 55.71 की शानदार औसत के साथ 390 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 104 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 3 अर्धशतक भी अपने नाम किया है. ऐसे में उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलता तो वह भारतीय टीम के मौजूदा प्रदर्शन को और भी बेहतर कर सकते थे. वहीं टी-20 में उन्होंने खासा कमाल नहीं किया है. संजू ने 24 टी-20 मैच में 19.68 की औसत के साथ 280 रन बनाए हैं.
विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
World Cup 2023 team india Ajit Agarkar Sanju Samson