T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रुप से जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी करने करने का मौका मिला है. जिसके शुरु होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. सभी टीमें इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अपने खिलाड़ियों को तैयार करने में जुट गई हैं. ऐसे में भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले 30 खिलाड़ियों का पूल तैयार कर लिया है. जिन्हें टी20 विश्व कप में खेलने का मौका मिल सकता है.
T20 World Cup 2024 के लिए अजीत अगरकर ने तैयार किया खाका
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टी20 विश्व कप खेलना चाहते हैं. लेकिन अभी यह पूरी तरह क्लियर नहीं है कि यह दोनों खिलाड़ी प्लान का हिस्सा है या नहीं.
ऐसे में अजीत अगरकर के लिए खिलाड़ियों का चयन करना आसानी नहीं होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल में खेलेने वाले 30 भारतीय खिलाड़ियों पर करीब से निगाहें रखीं जाएगी. अच्छ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर वेस्टइंडीज भेजा जा सकता है.
अफगानिस्तान सीरीज से पहले हो सकती है मीटिंग
टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहां 3 जनवरी से आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है. इस दौरे के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. उससे पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) टीम मैनेजमेंट और हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत कई आला अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सकते हैं.
इस मीटिंग में चर्चा हो सकती है कि अफगानिस्तान के खिलाफ उन खिलाड़ियों को ही मैदान पर उतारा जाए जो टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का हिस्सा बनाया जाए. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली और रोहित के नाम का प्रस्ताव रखा जाता है या नहीं. क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 प्रारुप में खिलाड़ियों खिलाए जाने को लेकर गुत्थी सुलझ नहीं पा रही है.
Around 30 odd players could be monitored during IPL for the T20I World Cup 2024.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 2, 2024pic.twitter.com/EMxzrTAWar
IPL में खेलेने वाले इन संभावित 30 खिलाड़ियों पर होगी नजर: रोहित शर्मा, शुभमन गिल विराट कोहली, सूर्याकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पेटल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, युजवेद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि विश्नोई, ईशान किशन, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, श्रीकर भरत, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, दीपक चाहर, मोहित शर्मा, शाहरुख खान.
यह भी पढ़ें: क्या क्रिकेट खेलना भूल गए रोहित शर्मा? 2023 में बनाए सिर्फ इतने रन, गली-मोहल्ले के बच्चे भी खा जाए शर्म