भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी इस वक्त अच्छी लय में नहीं है। लॉर्ड्स की अर्धशतकीय पारी को छोड़ दिया जाए, तो इस दौरे पर अब तक उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकल सकी है। इसके चलते अब तमाम क्रिकेट पंडित रहाणे को ड्रॉप करने की बात भी करने लगे हैं। मगर इस बीच पत्नी राधिका ने रहाणे के लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।
राधिका ने शेयर किया रहाणे के लिए पोस्ट
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछले काफी वक्त से अच्छी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते अब उनके खेल पर सवाल उठने लगे हैं और उन्हें ड्रॉप करने की भी चर्चा होने लगी है। अब इस बीच रहाणे की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर उनके लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया।
राधिका ने लिखा कि, 10 लंबे साल! कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला। सुबह 5 बजे की मुंबई लोकल ट्रेन की यात्रा, घरेलू सर्किट में सालों की मेहनत और फिर पहली अंतरराष्ट्रीय कैप पाने का लंबा इंतजार; यह सब इंतजार के लायक है, अजिंक्य!। आप कई उतार-चढ़ावों से गुजरे हैं, लेकिन सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ते रहने का साहस, पहले जैसा ही बना हुआ है। आपने इस सफर में अब तक बीते हर एक हमें गौरवान्वित किया है और मैं आपके साथ अभी और हमेशा खड़े होकर बहुत खुश हूं।"
खराब फॉर्म में हैं रहाणे
आज Ajinkya Rahane के अंतरराष्ट्रीय करियर को 10 साल पूरे हो गए हैं। मगर इस वक्त वह अच्छी लय में नहीं है। जिसके कारण आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। राधिका ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें उन्होंने इशारों-इशारों में आलोचकों को करारा जवाब भी दे दिया है।
रहाणे ने अब तक इस सीरीज में एक अर्धशतक लगाया है और 3 मैचों में कुल 95 रन ही बनाए हैं। जो वाकई उनके कद के अनुसार नहीं है। ना केवल रहाणे बल्कि इस वक्त भारत का पूरा मध्य क्रम फ्लॉप चल रहा है। विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे लगातार बड़े स्कोर नहीं कर पा रहे हैं। मगर ओवल में सभी को इन बल्लेबाजों के बल्ले से बड़ी पारी का इंतजार होगा।