संजय मांजरेकर ने अजिंक्य रहाणे के ड्रॉप होने की चर्चा पर कहा, यदि मौका मिला, तो लकी होंगे

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ajinkya Rahane

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं। सीरीज के शुरु होने के वक्त विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा भी रहाणे की तरह संघर्ष कर रहे थे, लेकिन उन दोनों ही बल्लेबाजों ने लय हासिल कर ली है, लेकिन रहाणे लय हासिल नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए अब संजय मांजरेकर को लगता है कि यदि रहाणे के पांचवें व आखिरी मैच में यदि मौका मिलता है, तो वह बेहद भाग्यशाली होंगे।

मौका मिला तो Ajinkya Rahane होंगे लकी

Ajinkya Rahane

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इस सीरीज में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। लॉर्ड्स में उन्होंने अर्धशतक लगाया था, लेकिन उसके बाद फिर वह अपना विकेट गंवाते नजर आए। जिसके चलते अब माना जा रहा है कि रहाणे को आखिरी मैच से ड्रॉप किया जा सकता है। मांजरेकर का मानना है कि यदि उन्हें आखिरी मैच में खेलने का मौका मिलता है, तो वह लकी होंगे। मांजरेकर ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा,

"ऐसा नहीं है कि जब आप उसे अधिक मौके देते हैं, तो वह बेहतर दिखने लगता है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि उसे एक ऐसी पारी मिलती है जो आपको लगता है कि उसे वापस फॉर्म में ले जाएगी लेकिन ऐसा नहीं होता है। इसलिए, वह बहुत भाग्यशाली होगा अगर उसे अगले मैच में खेलने का मौका मिलता है।”

मुझे ड्रॉप ना करते तो कैसे मिलता द्रविड़ को मौका

संजय मांजरेकर ने बताया कि उन्हें ड्रॉप किया गया था, तभी तो राहुल द्रविड़ को मौका मिला था। Ajinkya Rahane ने सीरीज में अब तक सिर्फ 109 रन बनाए हैं। खराब फॉर्म के चलते रहाणे को ओवल टेस्ट मैच में नंबर-5 की जगह नंबर-6 पर डिमोट किया गया था और नंबर-5 पर रवींद्र जडेजा को भेजा गया। मांजरेकर ने कहा,

“टीम में इंतजार कर रहे लोगों के प्रति आपका दायित्व है। इस तरह आप भारतीय क्रिकेट को देखते हैं। अगर मुझे बाहर नहीं किया जाता, तो (राहुल) द्रविड़ जैसे लोग और वे सभी लोग अंदर नहीं आते।"

सूर्या या विहारी को मिल सकता है मौका

Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane को आखिरी मैच में ड्रॉप किया जा सकता है। उनकी जगह मध्य क्रम में हनुमा विहारी या सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। मांजरेकर ने ऑप्शन को लेकर कहा,

“हनुमा विहारी पहले और शायद सूर्यकुमार यादव। अक्सर आप उन खिलाड़ियों से हैरान होते हैं जो रिजर्व में हैं क्योंकि आपने उन्हें नहीं देखा है और अजिंक्य रहाणे आत्मविश्वास नहीं दिखा रहे हैं।"

अंजिक्य रहाणे टीम इंडिया संजय मांजरेकर इंग्लैंड बनाम भारत