ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम को 2-1 से ऐतिहासिक सीरीज दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में बुरी तरह से फेल नजर आए. जिस पर फैंस का गुस्सा तो फूटा ही इसके साथ ही दिग्गजों ने भी नाराजगी दिखाई. ऐसे में बार-बार यह सवाल उठता रहा है कि, विदेशी सीरीज में उनके बल्ले से जमकर रन निकलता है, तो आखिर घर में उप कप्तान क्यों फेल हो जाते हैं.
घरेलू सरजमीं पर अजिंक्य रहाणे का रहा है खराब प्रदर्शन
इस बीच विजडन ने अपने ट्विटर हैंडल से रहाणे के घर और बाहर के प्रदर्शन को लेकर एक लिस्ट जारी की है, जिसके हिसाब से देखा जाए तो, विदेशी पिचों पर उपकप्तान का रिकॉर्ड घरेलू पिच से कहीं ज्यादा शानदार रहा है. बाहर उनका बल्ला जमकर रन उगलता है. लेकिन घरेलू सीरीज में जब रहाणे बल्लेबाजी करते हैं, तो उनका बल्लेबाजी औसत बेहद कम हो जाता है.
अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में दो शतकीय पारी खेली, साथ ही लॉर्ड्स (इंग्लैंड), वेलिंगटन (न्यूजीलैंड) और किंग्सटन (जमैका, वेस्टइंडीज) के मैदान पर उन्होंने जिस तरह से जबरदस्त शतक जड़ा वो इस आंकड़ें का उदाहरण हैं कि उनकी बल्लेबाजी तकनीक फास्ट, स्विंग और बाउंसी कंडीशंस के लिखा काफी शानदार है.
विदेशी धरती के मुकाबले घर में अजिंक्य रहाणे का रहा है औसत
फिलहाल अजिंक्य रहाणे के घरेलू आंकड़ों के बारे में बात करें तो उनकी बल्लेबाजी औसत 37.35 है, जो ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी औसत (38.90 ) के मुकाबले भी कम है. यहां तक कि उनके स्ट्राइक रेट की तुलना पुजारा से करें तो इस मामले में भी उप कप्तान पीछे हैं. रहाणे का घरेलू सीरीज में बल्लेबाजी औसत 37.35 है. जबकि रन रेट 49. 10 है. तो वहीं पुजारा 50.56 की रन रेट से बल्लेबाजी करते हैं.
अजिंक्य रहाणे के घरेलू आंकड़ों के बारे में बात करें तो उन्होंने अब तक भारत की सरजमीं पर कुल 28 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 1494 रन निकले है. जबकि बल्लेबाजी औसत 37.35 का रहा है. जो 28 टेस्ट खेलने के मुताबिक बेहद कम है. उनके बल्ले से घर में सिर्फ 4 शतक निकले हैं. लेकिन विदेशी धरती पर उनका बल्लेबाजी औसत काफी शानदार रहा है.
Ajinkya Rahane at home: 1,494 runs @ 37.35, 4 100s
— Wisden India (@WisdenIndia) February 11, 2021
Ajinkya Rahane away: 2,978 runs @ 44.44, 8 100s@Vegansportlover examines one of the more perplexing issues facing India's Test side.#INDvENG https://t.co/MnKhStggoN
अजिंक्य रहाणे के घर में जल्द आउट होने की है ये वजह
रहाणे ने विदेशी सरजमीं पर अब तक कुल 52 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनका बल्लेबाजी औसत 44.45 का रहा है. साथ उन्होंने 2978 रन भी बनाए हैं. खास बात तो यह है कि, उनके बल्ले से कुल 8 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं. ऐसे में उनके दोनों आंकड़ों की तुलना करें तो बेहद अंतर देखा जा सकता है.
घर में खेलते हुए रहाणे के जल्द आउट होने के पीछे और के कमजोर प्रदर्शन बड़ी वजह स्पिन गेंदबाजी है, जिसे सही से खेल पाने में उप कप्तान कामयाब साबित नहीं हो पा रहे हैं. 28 टेस्ट में 44 पारी में बिल्लेबाजी करते हुए वो 28 बार सिर्फ स्पिनर्स को अपना विकेट दे बैठे. जबकि 4 बार नाबाद लौट हैं. तो वहीं 12 बार तेज गेंदबाजों के आगे वो टिक नहीं सके.