न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों में भारत की हार के बाद पूरी टीम (Team India) सवालों के घेरे में आ गई है। बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया को शिकस्त का स्वाद चखना पड़ा। भारतीय बल्लेबाज कीवी स्पिनरों के सामने ढेर हो गए। विराट कोहली और रोहित शर्मा भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। अब अगर गौतम गंभीर और अजित अगरकर को टीम की हालत सुधारने है तो उन्हें खूंखार बल्लेबाज की टीम में वापसी करवानी होगी। टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी का बल्ला खूब गरजता है।
इस खिलाड़ी की करवानी होगी वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच गंवा देने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने वॉशिंगटन सुंदर की अचानक टीम में एंट्री करवाई थी। उनके हालिया प्रदर्शन से प्रभावित होकर बीसीसीआई ने उन्हें मौका दिया। इसके बाद पुणे टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाकर युवा ऑलराउंडर ने सिलेक्टर्स के फैसले को सही साबित किया।
हालांकि, बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर ने स्पिनर्स के आगे घुटने टेक दिए। ऐसे में अब फैंस कह रहे हैं कि गौतम गंभीर को मुंबई टेस्ट मैच के लिए आक्रामक बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम में वापस लाना चाहिए।
बचा सकता है टीम की लाज
2013 में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले अजिंक्य रहाणे ने असीमित ओवर के क्रिकेट में खूब धमाल मचाया है। इस फॉर्मेट में उन्होंने कई ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं। वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो दबाव के स्थिति में भी अपना संयम नहीं खोते। उन्होंने भारत को कई हारी हुई बाजियां जिताए है। उनके पास क्रीज पर खूंटा गाड़कर खड़े रहकर शानदार बल्लेबाजी करने की क्षमता है।
लेकिन अजिंक्य रहाणे को लंबे समय से टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। जुलाई 2023 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था। भले ही वह 36 साल के हो गए हैं, लेकिन शायद ही कोई उनकी काबिलियत पर संदेह करने की गलती करेगा।
भारत को जिताई थी अहम सीरीज
साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी। टीम इंडिया की इस जीत में अजिंक्य रहाणे का अहम योगदान रहा। दरअसल, पूर्व कप्तान विराट कोहली आखिरी तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे, जिसके चलते अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई और उनके नेतृत्व में भारत ने दो मैचों में जीत दर्ज की। इसके बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की भी खूब वाहवाही हुई थी।
यह भी पढ़ें: 3 साल से स्पिनरों का निवाला बनकर रह गया है Team India का ये दिग्गज बल्लेबाज, 22 पारियों में 19 बार हुआ OUT