“हम हार गए क्योंकि...” 30 गेंदों में बनाने थे 30 रन फिर भी हारा अफ्रीका, एडन मारक्रम ने बताया कहां हुई गलती

author-image
Alsaba Zaya
New Update
“हम हार गए क्योंकि...” 30 गेंदों में बनाने थे 30 रन फिर भी हारा अफ्रीका, Aiden Markram ने बताया कहां हुई गलती

Aiden Markram: 20 जून को भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने टी-20 विश्व कप 2024 खिताबी चैंपियंनशिप को अपने नाम किया. फाइनल में मेन इन ब्लू ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से पराजित कर दिया.

अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन और क्विंडन डीकॉक की शानदार पारी काम नहीं आ सकी. वे भारतीय गेंदबाज़ों के खिलाफ मैच नहीं जीता पाए. हार के बाद एडेन मार्करम (Aiden Markram) को भी दुख हुआ. मार्करम चोकर्स का टैग साउथ अफ्रीका के उपर से हटाने में नाकाम रहे. उन्होंने मैच हारने की असली वजह बताई.

Aiden Markram का बड़ा बयान

  • भारत से मिली हार के बाद मार्करम ने अपनी हार पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने माना की हम अच्छा खेलने के बाद भी हार गए. उन्होंने कहा
  • "फिलहाल निराश हूं, इस पर अच्छी तरह से विचार करने में कुछ समय लगेगा, काफ़ी दुख हुआ, लेकिन गेंदबाज़ों और इस टीम के बाकी सभी लोगों को इसका पूरा श्रेय जाता है.
  • हमने अच्छी गेंदबाज़ी की, हमें ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी और उन्हें लक्ष्य तक सीमित रखा. हमने अच्छी बल्लेबाज़ी की, क्रिकेट के बेहतरीन खेल में हमने पूरी ताकत लगाई. लेकिन आज हम उस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए. हमने अपने बहुत से खेल देखे हैं."

हम दबाव में थे- मार्करम

  • मैच के बाद मार्करम ने माना कि हम बल्लेबाज़ी के दौरान दबाव थे. उन्होंने आगे कहा
  • "हम कभी सहज नहीं हो पाए और हमेशा स्कोरबोर्ड पर दबाव बना रहा. यह वाकई एक अच्छा खेल था, जिसने साबित किया कि हम फाइनलिस्ट बनने के योग्य थे.
  • उम्मीद है कि यह हमें वाकई अच्छी स्थिति में ले जाएगा, हमें प्रतिस्पर्धा करने पर गर्व है और उम्मीद है कि हम अपने कौशल का अच्छा इस्तेमाल कर पाएंगे."

ऐसा था मैच का हाल

  • भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176/7 रन बनाया था. सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भारत की ओर से अर्धशतकीय पारी खेली.
  • उन्होंने 59 गेंद में 76 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके के अलावा 2 छक्के शामिल थे. उनके अलावा अक्षर पटेल ने 31 गेंद में 47 रनों की पारी खेली थी.
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को 7 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा. हेनरिक क्लासेन की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी भी अफ्रीका के काम नहीं आ सकी. उन्होंने 27 गेंद में 52 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा डिकॉक ने 31 गेंद में 39 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे सीरीज में डेब्यू मिलने पर अभिषेक शर्मा के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, दौरे पर जाने से पहले गुरूद्वारे में लिया आशीर्वाद

team india Aiden Markram IND VS SA T20 World Cup 2024 Final