T20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा है। गेंदबाजों और बल्लेबाजों की उम्दा परफ़ोर्मेंस के चलते टीम सुपर-8 में जगह बना पाई। विश्व कप 2024 के बाद भारत को जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होना है।

जुलाई में दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ZIM vs IND सीरीज में एक नई टीम नजर आ सकती है। इस कड़ी में टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह खूंखार खिलाड़ी को सौंपी मिलने की संभावना है।

T20 World Cup 2024 के बाद बदलेगा टीम इंडिया का कप्तान

  • अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के खत्म हो जाने के बाद भारत के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का अनुबंध खत्म हो जाएगा। उन्होंने इस पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है।
  • राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर को भारतीय टीम के हेड कोच का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। मंगलवार को उनका बीसीसीआई के साथ इसके लिए इंटरव्यू भी हुआ है।
  • मालूम हो कि गौतम गंभीर ने हेड कोच बनने से पहले बीसीसीआई के सामने पांच शर्तें रखी थी, जिसे बोर्ड से स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने टीम इंडिया पर अपना पूरा कंट्रोल मांगा है।

यह खिलाड़ी संभाल सकता है Rohit Sharma की जगह टीम की कमान

  • साथ ही गौतम गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक टीम में मौका देने की बात कही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि जुलाई में होने वाली ZIM vs IND टी20 सीरीज में टीम इंडिया का एक नया हुलिया देखने को मिल सकता है।
  • इसलिए कहा जा रहा है कि जिम्बाब्वे दौरे में कप्तान में बदलाव होने की भी संभावना है। उनकी जगह टीम के धाकड़ बल्लेबाज को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है ।
  • जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में उन्हें टीम की कमान थमाई जा सकती है।

पहले भी संभाल चुके हैं टीम की कमान

  • गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टी20 सीरीज में उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया था, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों दमदार प्रदर्शन कर कंगारू टीम को 4-1 से शिकस्त दी।
  • इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका में भी भारतीय टीम का नेतृत्व किया। तीन मैच की टी20 सीरीज दोनों टीमों के बीच टाई हुई। बारिश के चलते पहला मैच नहीं हो सका। दूसरे मुकाबला मेजबान टीम ने डीएलएस विधि से जीता।
  • ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां