Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 विवादों में घिरती नजर आ रही है। अब तक खेले गए चार मैचों में खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कंगारू मीडिया हाउस भारतीय खिलाड़ियों को अपनी ट्रोलिंग का शिकार बनाती नजर आई हैं। विराट कोहली के बाद उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ट्रोल किया है।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने की नीचता की हदें पार
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय बल्लेबाजरोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। दोनों बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। इसकी खराब फॉर्म का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा है, जिसके दोनों खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हुई है। हालांकि, इस बीच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को ट्रोल कर नीचता की सारी हदें पार कर दी है। ऑस्ट्रेलिया का एक प्रतिष्ठित मीडिया ग्रुप द वेस्ट ऑस्ट्रेलिया भारतीय दिग्गजों का मजाक उड़ाता नजर आया है।
विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा का किया शिकार
दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया की तीन अहम कैच छोड़ी। उन्होंने मार्नस लाबुशेन का आसान-सा कैच ड्रॉप कर भारतीय टीम की मुश्किलें को बढ़ा दिया। इसके बाद उनके हाथों पैट कमिंस को जीवनदान मिला। फिर जब यशस्वी जायसवाल ने 47 रन के निजी स्कोर पर मार्नस लाबुशेन का कैच छोड़ा तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का उन पर गुस्सा फूट गया। इसके बाद जब युवा खिलाड़ी से पैट कमिंस का कैच छूटा तो हिटमैन उन पर तिलमिलाते दिखाई दिए।
रोहित शर्मा को कहा ‘क्राई बेबी’
यशस्वी जायसवाल के साथ हुई इस मामले के बाद 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 'कैप्टन क्राई बेबी' कहकर चिढ़ाया। उन्होंने अपने अखबार में लिखा है कि ऐसा लगता है कि कोहली भारतीय टीम में रोने वाले अकेले खिलाड़ी नहीं हैं। बता दें कि इससे पहले जब विराट कोहली का कंगारू युयायुवा बल्लेबाज सैम कॉस्टास के साथ विवाद हुआ था तो तब 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' ने अपने अखबार में उन्हें ‘क्लाउन’ कहा था। तब भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को भारतीय फैंस ने काफी खरी-खोटी सुनाई थी। वहीं, अब एक बार फिर रोहित शर्मा के लिए उल-जुलूल बयान देकर 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' ने नया विवाद छेड़ दिया है।