इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम का ऐलान होते ही चमकी श्रेयस अय्यर की किस्मत, बने टीम के नए कप्तान, इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी

इंग्लैंड के खिलाफ बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने 15 सदस्यीय टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। टीम घोषित होने के साथ ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की किस्मत खुल गई है उन्हें कप्तानी सौंपी गई है....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Shreyas Iyer ,  glenn maxwell , punjab kings ,  ipl 2025

Shreyas Iyer: BCCI चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाली है और इसके लिए अभी तक सेलेक्टर्स ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं किया है। अभी भी कुछ खिलाड़ियों के चयन को लेकर चयनकर्ताओं के बीच माथापच्ची जारी है। लेकिन इससे पहले बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम का ऐलान होने के साथ ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की किस्मत चमक गई है और वो नए कप्तान बनाए गए हैं।

Shreyas Iyer को मिली कप्तानी

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में Shreyas Iyer ने बनाए 345 रन 

दरअसल जब प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा इवेंट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को खरीदा था। तभी से यह तय हो गया था कि अय्यर को कप्तान बनाया जा सकता है। क्योंकि पंजाब ने उनके लिए खजाना खोल दिया था और आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाई थी। उन्होंने उन्हें 26.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। इसके बाद यह तय हो गया था कि वह पंजाब की नुमाइंदगी करेंगे। लेकिन हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने मशहूर टीवी शो बिग बॉस में उनके नाम की आधिकारिक पुष्टि की।

ग्लेन मैक्सवेल को मिल सकती है उपकप्तानी

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने पंजाब किंग्स साथी युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह के साथ बिग बॉस में शिरकत की थी। एक तरह से कप्तान के तौर पर अय्यर का नाम पक्का हो गया है। लेकिन अभी तक उपकप्तान के नाम को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन काफी हद तक संभावना है कि यह जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के कंधों पर आ सकती है। मालूम हो कि पंजाब ने मैक्सवेल को 4.2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है।

ग्लेन मैक्सवेल को उपकप्तानी मिलने की यह है वजह

अब आपको बताएंगे कि पंजाब किंग्स ग्लेन मैक्सवेल को उपकप्तान क्यों बना सकती है। दरअसल, इसका ऑस्ट्रेलिया कनेक्शन जुड़ा है। गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के हेड कोच दुनिया के सबसे सफल कप्तान और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग हैं। यही एकमात्र वजह है कि उन्हें यह जिम्मेदारी मैक्सवेल को सौंपी जा सकती है। हालांकि, मैक्सवेल को नेतृत्व की जिम्मेदारी देना गलत नहीं है क्योंकि उनके पास खेल का काफी अच्छा अनुभव है, जो पंजाब को अपना पहला खिताब जिताने में मदद कर सकता है।

ये भी पढ़िए: ईशान किशन की एक गलती ने बर्बाद कर दी उनकी सालों की मेहनत, अब कभी नहीं होगी टीम में वापसी, अगरकर ने किया साफ

Glenn Maxwell shreyas iyer PUNJAB KINGS IPL 2025