/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/13/MIpJOyggqDFCyrCg1GXR.jpg)
Ishan Kishan: ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। बीसीसीआई ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी। लेकिन अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। अब तो अजीत अगरकर ने भी ये साफ कर दिया है कि उनकी वापसी अब टीम इंडिया में होनी मुश्किल है। इसकी वजह उनकी एक गलती है, जिसने उनकी सालों साल की मेहनत पर पानी फेर दिया और अब वो दर दर की ठोकरें खा रहे हैं।
Ishan Kishan ने खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/29/AXmMISMoeneabx4oTK9p.jpg)
दरअसल ईशान किशन (Ishan Kishan) ने घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया था, जहां उन्होंने बल्ले से भी प्रदर्शन किया। लेकिन अजीत अगरकर की सख्त चयन समिति ने उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है। इसका अंदाजा हाल ही में बीसीसीआई द्वारा घोषित इंग्लैंड के खिलाफ टी20 से लगाया जा सकता है। इस सीरीज में बीसीसीआई ने संजू सैमसन के साथ ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के तौर पर तवज्जो दिया है। लेकिन, ईशान के नाम पर चर्चा तक नहीं है। हैरानी की बात ये है कि पिछले 14-15 महीने से वो टीम इंडिया से बाहर हैं कि लेकिन, सेलेक्टर्स उनकी तरफ देख तक नहीं रहे हैं।
ईशान की नजरअंदाजगी जारी
मालूम हो कि पिछले साल सितंबर में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में संजू सैमसन के साथ ऋषभ पंत को मौका मिला था। उसके बाद पंत को टी20 में आराम दिया गया था। उनकी जगह विकेटकीपर के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) दावेदार थे। लेकिन चयनकर्ताओं ने ईशान किशन मौका नहीं दिया, जबकि जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया था।
जितेश का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो उनकी जगह किशन भारत में प्रवेश के दावेदार थे। लेकिन चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ध्रुव जुरेल को चुना, जिससे साफ पता चलता है कि भारतीय टीम मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ईशान किशन से ऊपर उठ चुकी है। अब उनका भविष्य टीम इंडिया में दिखाई नहीं दे रहा है।
इस गलती की सजा भुगत रहे हैं ईशान किशन
दरअसल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद ईशान किशन को साउथ अफ्रीका दौरे पर सेलेक्टर्स ने भेजा था। उन्हें सिर्फ 2 टी20 मैच खिलाया गया जबकि वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया। उनकी जगह संजू सैमसन को प्लेइंग-XI का हिस्सा बनाया गया, इस फैसले से नारा ईशान ने मानसिक तनाव का हवाला देते हुए बीच दौरा छोड़कर भारत लौट आए और केबीसी जैसे शो का हिस्सा बने।
उन्हें बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट खेलने का फरमान सुनाया लेकिन उन्होंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया। इसकेे बाद बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। सेलेक्टर्स यहीं नहीं रूके बल्कि इस मामले के बाद अब तक उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं कराई है जबकि अब वो घरेलू क्रिकेट भी खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
ऐसा रहा है अब तक उनका प्रदर्शन
ईशान किशन (Ishan Kishan) के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने टेस्ट में क्रमशः 78, 33 और 796 रन बनाए हैं। टी20 में उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट में उनके नाम सिर्फ़ एक अर्धशतक है.