एडिलेड में शर्मनाक हार के बाद तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI घोषित, इन 4 खिलाड़ियों का कटा पत्ता

एडिलेड टेस्ट मैच (IND vs AUS) में भारत को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि ब्रिसबेन टेस्ट की प्लेइंग-XI से बाहर का रास्ता दिखाए जाने की रणनीति बन सकती है....

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
Team India  (1)

एडिलेड टेस्ट मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) में भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। पहले मुकाबले की जीत के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी से इस भिड़ंत में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन प्रशंसकों को निराश करते हुए टीम ने 10 विकेट से हार झेली। दूसरे मैच में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद ब्रिसबेन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन हैं वो 4 खिलाड़ी जो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं?

ब्रिस्बेन टेस्ट की प्लेइंग XI में बदलाव तय!

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। एडिलेड में शर्मनाक हार झेलने के बाद टीम इंडिया यह मैच जीतकर सीरीज में दमदार वापसी करना चाहेगी। हालांकि, इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरे मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश में कई बदलाव हो सकते हैं। इस कड़ी में कप्तान रोहित शर्मा को भी इस मैच से बाहर होना पड़ सकता है। 

इन 4 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता 

एडिलेड टेस्ट मैच (IND vs AUS) में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। दोनों पारियों में वह 10 रन का आंकड़ा छुए बिना आउट हो गए। इसके अलावा बतौर कप्तान उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए, जिसका खामियाजा टीम को मैच गंवाकर चुकाना पड़ा। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि टीम मैनेजमेंट उन्हें रेस्ट देकर जसप्रीत बुमराह को कप्तान बना सकती है।

उनकी जगह टीम में देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया जा सकता है। पहले मैच में वह किफायती रहे थे। अनुभवी बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन के भी ड्रॉप होने की संभावना है। वह गेंद और बल्ले दोनों से ही अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। वॉशिंगटन सुंदर को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। 

ये गेंदबाज होगा बाहर!

पर्थ टेस्ट मैच (IND vs AUS) में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा को तीसरे मुकाबले से बाहर किया जा सकता है। दूसरे मैच में वह एक भी सफलताएं नहीं हासिल कर पाए और भारत के लिए महगे साबित हुए। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का भी प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है। इंजरी के बाद वापसी कर रहा ये खिलाड़ी एडिलेड टेस्ट मैच में कुल 59 रन ही बना पाया। उनसे दबाव में अच्छी पारी खेलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने फ्लॉप पारी खेलकर सभी को निराश किया।

ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्ण, जसप्रीत बुमराह, (कप्तान), मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू कर इस खिलाड़ी ने हमेशा के लिए टेस्ट में पक्की कर ली अपनी जगह, अगले 5 साल तक टीम इंडिया से नहीं होगा बाहर

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में टीम इंडिया के जाने का टूटा सपना, ये 3 खिलाड़ी बने रास्ते का रोड़ा

Shubhman Gill Rohit Sharma harshit rana team india ind vs aus