Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया 10 विकेट से हार गई। इस मैच में भारत की टीम ने इन सभी डिपार्टमेंट में खराब प्रदर्शन किया। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और कप्तानी में टीम इंडिया ने खराब खेल दिखाया। बेशक भारत यहां हारा और किसी भी डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। उसका प्रदर्शन काफी लुभावना था। उसके प्रदर्शन के बाद यह तय है कि भारतीय टेस्ट टीम में उसकी जगह लंबे समय के लिए पक्की हो गई है। अब यह खिलाड़ी कौन है? आइए जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू कर इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में पक्की कर ली जगह
मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने टीम इंडिया (Team India) में अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया है। इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में ही अच्छा प्रदर्शन करके सबको चौंका दिया था। पर्थ मैच में नीतीश ने 41 और 38* रन बनाए। दूसरे मैच में उन्होंने 42 और 42 रन बनाए। दोनों मैचों में उन्होंने एक-एक विकेट भी लिया। आंकड़े बताते हैं कि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। बेशक, भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। लेकिन नीतीश ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
नीतीश कुमार रेड्डी ने मनवाया अपना लोहा
नीतीश कुमार रेड्डी का यह प्रदर्शन तीसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) में उनकी जगह पक्की करने वाला है। वह न केवल तीसरे बल्कि चौथे और पांचवें मैच में भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह बनाएंगे। खास बात यह है कि वह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही नहीं बल्कि लंबे समय तक भारत की टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। इसकी वजह उनका दमदार प्रदर्शन है, जो चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन का भरोसा जीतता है।
नीतीश साबित होंगे लंबे रेस के घोड़े
गौरतलब है कि नीतीश कुमार रेड्डी को शार्दुल ठाकुर की जगह चुना गया था, जिन्होंने बतौर तेज गेंदबाजी (IND vs AUS) ऑलराउंडर भारत के लिए कई मैच खेले हैं। लेकिन हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है। उससे पता चलता है कि वह लंबे रेस के घोड़े हैं। ऐसे में अगर आने वाले समय में वह भारतीय टीम में शार्दुल की जगह लेते हैं तो यह कहना गलत नहीं होगा कि नीतीश टीम इंडिया (Team India) के स्थायी सदस्य बन सकते हैं।
ये भी पढ़िए : साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में घर पर होने वाले 5 टी20 के लिए टीम इंडिया फिक्स, ये 16 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा