रोहित शर्मा की यह मांग BCCI ने मानने से कर दिया था इनकार, इसलिए मजबूरन हिटमैन ने किया संन्यास का ऐलान

Published - 21 May 2025, 03:49 PM | Updated - 21 May 2025, 03:59 PM

rohit sharma , ms dhoni , Board of Control for Cricket in India , Virat Kohli

Rohit Sharma: भारतीय टेस्ट क्रिकेट में इस समय बदलाव की बयार बह रही है। रोहित शर्मा और उसके बाद विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सामने नए नेतृत्व के साथ रिक्त स्थान को भरने की बड़ी चुनौती है।

इस बीच रोहित के संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा हुआ, इसके मुताबिक दिग्गज ने बीसीसीआई से मांग की थी। लेकिन बोर्ड ने उस मांग को इनकार कर दिया था, जिसके चलते हिटमैन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। क्या है वह मांग चलिए जानते है...?

रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा पर बनाया था प्रेशर, संन्यास के बाद बड़ा खुलासा

Rohit Sharma ने इंग्लैंड दौर पर बीसीसीआई से यह मांग

Rohit Sharma 39

दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) इंग्लैंड सीरीज पर जाना चाहते थे। यह दावा स्काई स्पोर्ट्स ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है। इसके अनुसार वह इंग्लैंड जाने के ईछुक थे। वह वैसे ही अपने करियर को अंजाम देना चाहते थे, जैसे एमएस धोनी ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था।

ज्ञात हो 2014-15 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान मेलबर्न टेस्ट के बाद धोनी बीच टेस्ट मैच संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके संन्यास के बाद टीम इंडिया की जिम्मेदारी विराट कोहली को मिल गई थी। वह उस समय उपकाप्टन के रोल में थे।

Rohit Sharma की इस मांग को बीसीसीआई ने मानने से कर दिया था इनकार

बस ऐसा ही कुछ रोहित शर्मा भी चाहते थे की वह इंग्लैंड दौरे पर जाए। स्काई स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित की बीच सीरीज संन्यास लेने के फैसले को बीसीसीआई ने अस्वीकार कर दिया। इस रिपोर्ट के अनुसार, "चयनकर्ता श्रृंखला के दौरान निरंतरता चाहते थे और शर्मा को श्रृंखला में भाग लेने का मौका दिया, लेकिन कप्तान के रूप में नहीं। इसलिए, उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया।"

रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया और कुछ दिनों बाद विराट कोहली ने भी यही राह अपनाई। इससे चयनकर्ताओं के सामने आधुनिक क्रिकेट के दो महानतम खिलाड़ियों के संन्यास से पैदा हुए बड़े स्थान को भरने की चुनौती आ गई है।

यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली को रोहित शर्मा के संन्यास से नहीं को अचंभा

अनौपचारिक चर्चा लेकिन कप्तान कौन है?

बीसीसीआई की चयन समिति ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टेस्ट कप्तान के संभावित दावेदारों के रूप में शुभमन गिल और ऋषभ पंत के साथ 'अनौपचारिक चर्चा' की है। इंग्लैंड श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा 23 मई के आसपास होने की संभावना है।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी खुलासा हुआ है कि हालांकि जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल का नाम कप्तानी की दौड़ में है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वही केएल राहुल को विराट कोहली की जगह भर सकते है।

ये भी पढिए :Rohit Sharma दूसरी पारी में भी 8 रन बनाकर हुए फ्लॉप

Tagged:

Virat Kohli bcci MS Dhoni Rohit Sharma indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.