691 दिन से नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, तो इस खिलाड़ी ने विदेशी टीम से किया करार, डेब्यू पर ही विकेट ली चार

Published - 04 Jul 2025, 01:10 PM | Updated - 04 Jul 2025, 01:20 PM

Team India

Team India: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज करुण नायर ने वह असंभव कार्य करके दिखाया, जिसकी अपेक्षा काफी कम खिलाड़ियों से की जाती है। 2017 में आखिरी मैच खेलने वाले करुण ने भारत के लिए दोबारा क्रिकेट खेलने की उम्मीदों को मरने नहीं दिया और यही कारण है कि वे 8 साल बाद एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौके नहीं मिलने की वजह से वह विदेशी टीमों की तरफ रुख करते हैं इसी में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो 691 दिन से भारतीय टीम से बाहर चल रहा है, जिसके बाद एक विदेशी टीम से उन्होंने न सिर्फ करार किया, बल्कि डेब्यू मैच पर ही विकटों की झड़ी लगा दी।

डेब्यू मैच में बरपाया कहर

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं जो फिलहाल इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्प्टनशायर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस मैच में चहल ने अपनी घातक गेंदबाजी का शिकार काउंटी क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शुमार केंट को बनाया और एक-एक करके उनके बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना शुरू कर दिया।

29 जून से 2 जुलाई 2025 को इंग्लैंड के कैंटरबरी में खेले गए मुकाबले में चहल ने पहली पारी में कुल 42 ओवर डाले थे, जिसमें उन्होंने 129 रन खर्च किए, लेकिन इस दौरान वे एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए। पहली पारी में विकेट लेस जाने के बाद चहल से दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी और उन्होंने किया भी कुछ ऐसा ही।

चहल ने दूसरी पारी में 30 ओवर डाले थे, जिसमें उन्होंने महज 51 रन देकर 4 सफलताएं अपने खाते में डालीं। इस दौरान चहल ने सिर्फ 1.70 की इकॉनमी से रन खर्च किए तो अन्य गेंदबाज 6 के करीब इकॉनमी से रन लुटा रहे थे।

ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच

चहल की शानदार गेंदबाजी भी नॉर्थम्प्टनशायर को यह मैच नहीं जिता सकी। दरअसल, पहले बैटिंग करते हुए केंट ने 566/8 पर पारी घोषित की थी। इसके बाद नॉर्थम्प्टनशायर ने पहली पारी में रिकार्डो वास्कोनसेलोस (100), केल्विन हैरिसन (122), सैफ जैब (196 नाबाद) और जस्टिन ब्रॉड (157 नाबाद) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत 722/6 पर पारी को डिक्लेयर कर दिया था।

दूसरी पारी में केंट ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 61 ओवर में 160/8 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ करवाने में सफल रहे। हालांकि, नॉर्थम्प्टनशायर को जीत के लिए 61 ओवर में 10 विकेट की जरूरत थी, लेकिन वह सिर्फ 8 बल्लेबाजों को ही आउट कर सकी, जिसमें अकेले चहल ने चार बल्लेबाजों को चलता किया था तो अन्य तीन गेंदबाजों ने 4 सफलताएं अर्जित कीं।

691 दिनों से Team India से बाहर हैं चहल

33 वर्षींय अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक समय टीम इंडिया (Team India) के मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाते थे, लेकिन अब उनकी टीम में जगह बनना भी मुश्किल हो गया है। चहल ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 13 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच खेला था। इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

हालांकि, साल 2024 में खिताब उठाने वाली टीम इंडिया (Team India) के सदस्यीय टीम में युजवेंद्र चहल भी शामिल थे, लेकिन उन्हें उस दौरान एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था और वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान सिर्फ बेंच पर ही नजर आए थे।

खास बात यह है कि टी20 विश्व कप 2024 से पहले आईपीएल में 2024 में चहल ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 18 विकेट झटके थे, फिर भी उन्हें न सिर्फ प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया, बल्कि टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) से भी बाहर होना पड़ा।

देश छोड़ विदेश गए इस भारतीय खिलाड़ी ने काटा बवाल, T20 टूर्नामेंट में बनाए 349 रन, हर कोई रह गया दंग

Tagged:

team india Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal county championship
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर