New Update
Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर अगल-अलग दावें किए जा रहे हैं. रोहित कप्तानी छिने जाने के बाद MI का दामन छोड़ सकते हैं. या फिर फ्रेंचाइजी उन्हें 2025 में नीलामी के लिए छोड़ देंगी?
अगर ऐसा होता है तो आईपीएल की दिल्ली की टीम रोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए यह टीम ऐडी चोटी का दमखम लगा देगी. क्योंकि, डीसी IPL 2024 में बुरे दौर से गुजर रही है और उन्हें शर्मा के रूप में एक बेहतर विकल्प मिल सकता है.
क्या Rohit Sharma छोड़ सकते हैं मुंबई का साथ
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बना दिया गया है. मौजूदा सीजन में हार्दिक के पास ही MI का चार्ज है. जबकि रोहित साल 2013 के बाद बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं.
- उनके फैंस को यह बात पसंद नहीं आ रही है. क्योंकि, अचानक उन्हें कप्तानी से हटाना फैंस नहीं खिलाड़ियों को भी अखर रहा है. वहीं दूसरी और अफवाहों का बाजार गर्म है. आए दिन खबरे आती रहती है कि रोहित मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं?
- या फिर फ्रेंचाइजी उन्हें 2025 में रिटेन नहीं करेगी! जिसके बाद हिटमैन को मजबूर नीलामी में उतरना पड़ सकता है. जहां उन्हें खरीदने के लिए मारा मारी देखने को मिल सकती है.
ये टीम लगा सकती है हिटमैन पर बड़ा दांव
- IPL 2025 के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नीलामी में उतरते हैं तो उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एक बेहतर कप्तान की तलाश है जो उन्हें आईपीएल का पहला टाइटल दिला सके.
- ऋषभ पंत की भले ही वापसी हो चुकी हो, लेकिन, वह DC को खिताब नहीं जीता सकते हैं. इस साल भी उनकी कप्तानी में टीम 5 मैच हार कर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है.
- दिल्ली की रोहित को अपने पाने में करने में सफल होती है तो यह उनके लिए किसी सपने से कम नही होगा. क्योंकि, रोहित मुंबई को अपनी कप्तानी में 5 बार खिताब जीता चुके हैं.
IPL में हैं कप्तानी के शानदार आकंड़े
- आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एंट्री साल 2011 में होती है. जिसके बाद उन्हें साल 2013 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिल जाती है. उनकी कप्तानी में मुंबई 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 यानी 5 बार चैंपियन बनाने मे सफल रही.
- इतना ही नहीं हिटमैन की गिनती आईपीएल में गिनती सबसे सफल कप्तानों में होती है. उन्होंने 158 मुकाबले खेले हैं.जिसमें 87 जीत और 67 हार मिली.
- जबकि 4 मैच टाई रहे. बता दें कि रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की सूची में दूसरे पायदान पर आते हैं. जिन्होंने धोनी (91) के बाद 87 मैच जीते हैं.