Sanju Samson: आईपीएल 2025 का आगाज गत विजेता केकेआर और आरसीबी के बीच 22 मार्च को होगा। इस मैच की मेजबानी कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम में करता दिखाई देगा। वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान भी कर दिया है। जहां पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान किया तो अब राजस्थान ने नियमित कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह अन्य खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि, संजू सैमसन बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल रहेंगे और बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेंगे।
इस वजह से छोड़ी कप्तानी
भारत के विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टी20आई मैच में इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक रफ्तार भरी गेंद उनकी अंगुली पर लग गई थी, जिसके बाद वह उस मैच में विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। इसके बाद संजू को अपनी अंगुली का एक छोटा ऑपरेशन करना पड़ा था। हालांकि, वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर सकते हैं, लेकिन अभी तक उन्हें बीसीसीआई की और से विकेटकीपिंग के लिए क्लीयरेंस नहीं मिला है, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी के लिए फिट घोषित कर दिया है। अब वह बतौर इंपैक्ट सब के तौर पर बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे और कप्तानी की जिम्मेदारी अन्य खिलाड़ी को सौंपी गई है।
ये खिलाड़ी बना कप्तान
राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की गैरमौजूदगी में 23 साल के युवा विस्फोटक बल्लेबाज रियान पराग को नया कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके बाद वह आईपीएल इतिहास में विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे। हालांकि, पराग सिर्फ शुरुआती तीन मैचों में आरआर की कप्तान बनाए गए हैं।
वह 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद, 26 मार्च को केकेआर और 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कप्तानी का मोर्चा संभालते दिखेंगे। वहीं, जब तक संजू (Sanju Samson) को फील्डिंग और विकेटकीपिंग में पूरी तरह से क्लीयरेंस नहीं मिल जाती है, तब तक वह इस भूमिका को निभाते रहेंगे और पूरी तरह से फिट होने के बाद ही वह दोबारा कप्तानी संभाल सकते हैं।