MI Predicted Playing XI: मुंबई इंडियंस के पहले मैच में नहीं खेलेंगे हार्दिक-बुमराह! मिस्टर 360 की कप्तानी में इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी MI
Published - 20 Mar 2025, 07:23 AM

Table of Contents
MI Predicted Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत में महज दो दिन का समय बाकी है। मुंबई इंडियंस को अपना पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलना है। मुंबई इंडियंस की ओर से ऐलान कर दिया गया है कि सूर्यकुमार यादव इस मैच में टीम के कप्तान होंगे। लेकिन टीम के दो अहम और स्टार प्लेयर टीम का हिस्सा नहीं बना पाएंगे। बीते साल मुंबई का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा था, ऐसे में मुंबई को पहले ही मैच से टीम को जीत की राह तलाशनी होगी, ताकि मुंबई अपने विनिंग ट्रैक पर रह सके। तो चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कैसी होगी मुंबई इंडियंस की टीम (MI Predicted Playing XI )? जानिए...
ये दो स्टार खिलाड़ी नहीं होंगे टीम का हिस्सा
मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते दिखाई देंगे। दरअसल, आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन लगा था, लेकिन पिछले सीजन मुंबई का एक भी मैच बाकी नहीं था। इसीलिए इस सीजन के पहले मैच में हार्दिक पांड्या को प्लेइंग-11 (MI Predicted Playing XI ) से बाहर रहना पड़ेगा। हार्दिक पांड्या के बाहर होने पर सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान होंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह भी टीम से बाहर हैं। बुमराह को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चोट लगी थी। जिसकी वजह से वो अब तक वापसी नहीं कर सके हैं। बुमराह आईपीएल के शुरुआती तीन मैचों में टीम से बाहर रहेंगे, ऐसा बताया जा रहा है।
बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को संभालना होगा जिम्मा
जसप्रीत बुमराह के मुंबई इंडियंस के प्लेइंग-11 (MI Predicted Playing XI ) से बाहर होने से टीम की मुश्किलें कुछ बढ़ गई हैं, लेकिन बुमराह की जगह तेज गेंदबाजी का जिम्मा ट्रेंट बोल्ट को संभालना होगा। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए स्टार प्लेयर रह चुके दीपक चाहर भी मुंबई के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। मिशेल सेंटनर, मुजीब उर रहमान भी अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधियों के लिए मुश्किल बन सकते हैं। साथ ही अर्जुन तेंदुलकर भी टीम के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं।
बल्लेबाजी का रहेगा ये क्रम
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग -11 (MI Predicted Playing XI ) में बल्लेबाजी के क्रम की बात करें, तो रोहित शर्मा और रयान रिकेलटन टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश करते दिखाई देंगे। फिर तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। वहीं, 5वें स्थान पर रॉबिन मिंज और 6वें नंबर पर नमन धीर को बल्लेबाजी को संभालना होगा।
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11 (MI Predicted Playing XI )-
रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज, नमन धीर, अर्जुन तेंदुलकर, मिशेल सेंटनर, मुजीब उर रहमान, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट
डिस्क्लेमर- ये प्लेइंग -11 खिलाड़ियों के प्रदर्शन और टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए लिखी गई है। मुंबई इंडियंस इस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती है, लेकिन ये ऑफिशियल टीम नहीं है।
Tagged:
Mumbai Indians Suryakuamr Yadav IPL 2025