4,4,4,4,4,4... IPL 2025 से पहले शार्दुल ठाकुर के बल्ले ने काटा बवाल, 18 चौके जड़ बना डाले इतने रन
Published - 20 Mar 2025, 07:49 AM

Table of Contents
भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिली है। दिसंबर 2023 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से ही उन्हें अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने टीम में मौका नहीं दिया। इस बीच उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी अनसोल्ड वापिस लौटना पड़ा। वहीं, अब शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने घरेलू क्रिकेट में विस्फोटक पारी खेल इतिहास रच दिया है।
शार्दुल ठाकुर के बल्ले ने मचाया धमाल
33 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 2017 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी। बतौर फिनिशर उन्होंने भारत के लिए कई अहम पारियां खेली है। हालांकि, पिछले एक साल से वह टीम में वापसी के लिए काफी जद्दोजहद कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी, विजय हज़ारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बावजूद भी सिलेक्टर्स शार्दुल ठाकुर को मौका नहीं दे रहे हैं।
गेंदबाजों की लगाई क्लास
टीम इंडिया से बाहर चल रहे शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से सबका ध्यान खींचा। इस बीच जम्मू-कश्मीर के साथ खेले गए मैच में उन्होंने शतक जड़ अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद इसकी पारी 120 रन पर सिमट गई।
खेली अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बेस्ट पारी
पहली पारी के दौरान शार्दुल ठाकुर ने 57 गेंदों में 51 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा अन्य किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। इसके बाद दूसरी पारी में उनके शतक की बदौलत मुंबई स्कोरबोर्ड पर 290 रन ही लगा पाई। 135 गेंदों का सामना करते हुए वह 119 रन बना पाए, जिसमें 18 चौके शामिल हैं। जबकि तनुष कोटियान के बल्ले से 62 रन निकले। हालांकि, इन दोनों की ये जुझारू पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी और जम्मू-कश्मीर ने 5 विकेट से मुंबई को धूल चटाई। मालूम हो कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी। हालांकि, कुछ दिन पहले वह लखनऊ सुपर जायंट्स के कैंप में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए।
यहां देखिए स्कोरकार्ड:
यह भी पढ़ें: भारत में नहीं हुई इस खिलाड़ी की कदर, तो कनाडा से खेलने का किया फैसला, अब वहीं से कर लिया इंटरनेशनल डेब्यू
Tagged:
team india IPL 2025 Shardul Thakur