"यह वो टीम नहीं जो" मुंबई इंडिनस के खराब प्रदर्शन पर जमकर बरसे सुनील गावस्कर, सभी खिलाड़ियों को खूब सुनाई खरी-खौटी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"यह वो टीम नहीं जो" मुंबई इंडिनस के प्रदर्शन पर बरसे Sunil Gavaskar, सभी को जमकर सुनाई खरी-खौटी

Sunil Gavaskar: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को जयपुर में राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की इस मैच में एकदम साधारण नजर आई. गेंदोंबाजों ने विकेट लेने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. जायसवाल ने सिंगल हैंडली अपने दम पर मैच निकाल लिया. वहीं दूसरी और फिल्डिंग में प्लेयर्स ने काफी ब्लेंडर किए और मैदान पर कोई एफर्ट नजर नहीं आया है. इस मैच के मिली हार के बाद पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का गुस्सा फूट पड़ा. जिन्होंंने MI की टीम आलोचना करते हुए क्लास लगा दी.

Sunil Gavaskar का मुंबई इंडियंस पर फूटा गुस्सा

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 में बुरे दौर से गुजर रही है. जिसके लिए नए कप्तान हार्दिक पांड्या का दोषी ठहराया जा रहा है. क्योंकि, वह कप्तानी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी बेरंग नजर आए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली एकतरफा हार के बाद पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) काफी नाराज नजर आए. उन्होंने टीम की खराब फिल्डिंग को निशाना बनाया. गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा कि

''मैदान पर फिल्डिंग के दौरान वह एफर्ट देखने को नहीं मिल रहा है जो मैंने साल 2008 में देखा था. लेकिन यह वह टीम नहीं लग रही जिसे मैं जानता हूं.''

यह भी पढ़े: ‘हमें पता था कि….’ मुंबई इंडियंस को एकतरफा अंदाज में हराकर हवा में उड़े संजू सैमसन, बयान में दिखा ओवर कॉन्फिडेंस

खराब गेंदबाजी पर हार्दिक पांड्या को दिखाया आईना

  • मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस टूर्नामेंट में कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 21.57 की खराब औसत से सिर्फ 151 रन बनाए हैं.
  • इसके अलावा वह गेंदबाजी में भी साधारण साबित हुए हैं. पांड्या नई और पुरानी गेंद से बॉलिंग कराते हुए काफी महंगे साबित हुए हैं. पांड्या ने हैराबाज के खिलाफ 46, CSK के विरूद्ध 43 रन दिए.
  • वहीं राजस्थान के खिलाफ 2 ओवर गेंदबाजी की. जिसमें बिना विकेट लिए 21 रन लूटा दिए. पांड्या की गेंदबाजी पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना हैं कि उन्होंने अभी तक साधारण गेंदबाजी दिखाई हैं.

MI vs RR का कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

  • जयुपर में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का आमना सामना हुआ.  इस मैच में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  20 ओवरों में 9 विकेट पर 179 रन बनाए.
  • वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया.
  • RR की जीत में यशस्वी जायसवाल और संदीप शर्मा जीत के हीरो रहे. जायसवाल ने शतक और संदीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने खाते में जोड़े.

यह भी पढ़े:‘घणो, घणो आभार थारो’, राजस्थान ने अपने घर में मुंबई को थमाई एकतरफा हार, तो सभी खिलाड़ियों ने स्टेडियम के लगाए चक्कार, जश्न का VIDEO वायरल

sunil gavaskar hardik pandya Mumbai Indians IPL 2024