RCB में एंट्री करते ही MI के इस खिलाड़ी में आई क्रिस गेल की आत्मा, गेंद-बल्ले से मचा रहा है बवाल
Published - 04 May 2025, 11:17 AM | Updated - 04 May 2025, 11:20 AM

Table of Contents
RCB: आईपीएल 2025 के 52वां मुकाबला आरसीबी और चेन्नई (RCB vs CSK) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में फुल एक्शन, रोमांस और ड्रामा देखने को मिला. किसी को नहीं पता था कि ये मैच किस टीम को झोली में जाएगा. लेकिन, बड़े ही नाटकीय ढंग से इस मैच को आरबीसी (RCB) ने आखिरी गेंद पर 2 रन से जीत लिया. बैंगलोर की इस जीत में मुंबई के पूर्व खिलाड़ी अहम योगदान रहा. मानों उस कैबरियाई खिलाड़ी आरसीबी के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल आत्ना आ गई हो. चलिए इस रिपोर्च में आपको उस उस तूफानी बल्लेबाज के बारे में बताते हैं. जिसने चेन्नई के गेंदबाजों के परखच्चें उड़ा दिए.
RCB में शामिल होते ही MI के पूर्व खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी
आरबीसी (RCB) की आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में अभी तक बेजोड़ प्रदर्शन किया है. इसमें किसी एक खिलाड़ी को श्रेय नहीं दिया जा सकता है. क्योंकि, हार मैच में किसी ना किसी नए खिलाड़ी ने अपना बेस्ट दिया. जिसकी वजह से आरबीसी की अंक तालिका में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर बैठी हुई है.
वहीं बीती रात चेन्नई में चेन्नई के खिलाफ आरबीसी ने दूसरी बार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. अभी तक आरबीसी ने चेन्नई को एक सीजन में 2 बार उनके घर में शिकस्त नहीं दी. 18वें सीजन में ऐसा पहली बार देखने को मिला. जिसका पूरा श्रेय वैस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) को जाता है. जिन्होंने महज 14 गेंदों में तूफानी पारी खेलकर मैच का रूक आरबीसी की ओर मोड़ दिया
Romario Shepherd ने आईपीएल में जड़ी सबसे तेज फिफ्टी
चेन्नई के खिलाफ आरबीसी (RCB) को शुरुआती 10 ओवर्स में धमाकेदार शुरुआत मिली थी. लेकिन,उसके बाद चेन्नई के गेंदबाजों नें ऐसी वापसी की. जिसके बाद लगने लगा कि आरसीबी को 170 रनों का टोटल पकड़ा भारी पड़ जाएगा. लेकिन, रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने पूरे मैच का पासा ही लपट कर रख दिया.
उन्होंने शानदार अंदाज मैच को फीनिश किया. उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर 213 रन लगा दिया. इस दौरान रोमारियो शेफर्ड ने केवल 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा जो आईपीएल इतिहास में सबसे तेज तीसरा अर्धशतक है. वह 14 गेंद में अर्धशतक जड़ने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज भी बन गए,
पिछली साल आईपीएल में MI की टीम का थे हिस्सा
रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) की धाकाड़ बल्लेबाजी देखने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम पश्चा रही होगी कि काश इस धाकड़ खिलाड़ी को रिलीज ना किया होता बचा मुंबई में के लिए पिछले साल 6 मैच खेले. जिनकी 5 पारियों में 159 रन बनाए थे.वहीं 18वें सीडन में रिलीज किए जाने के बाद मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने रोमारियो शेफर्ड को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. आरबीसी में शामिल होते ही उन्होंने विपक्षी टीमों की नींद उड़ा दी है.
यह भी पढ़े : "मुझे उस पर भरोसा था", यश और रोमारियो नहीं इस खिलाड़ी को रजत पाटीदार ने माना गेम चेंजर, CSK के खिलाफ माना मैच विनर
Tagged:
RCB Romario Shepherd IPL 2025 Mumbai Indians csk RCB vs CSK