चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तुरंत बाद इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी पक्की, खाएगा अपने ही गुरु की जगह
Published - 28 Feb 2025, 06:51 AM

Table of Contents
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से शामिल नहीं हो सके। जिसके बाद मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के साथ टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज संग स्क्वॉड की तिकड़ी की बात की जा रही थी। लेकिन टीम स्क्वॉड में धाकड़ खिलाड़ी को जगह नहीं मिल सकी। लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ये खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी वापसी लगभग पक्की कर चुका है।
CT 2025 के बाद ये खिलाड़ी करेगा वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की स्क्वॉड में मोहम्मद सिराज अपनी जगह नहीं बना सके थे। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वो टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा तय हैं। टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जून 2025 में इंग्लैंड रवाना होगी। इंग्लैंड की तेज कर्रार पिचों पर मोहम्मद सिराज कमबैक कर सकते हैं।
ये दिग्गज खिलाड़ी हो सकता है बाहर
मौजूदा समय में मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और हार्दिक पांड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाजी का जिम्मा उठा रखा है। वहीं, युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं। टीम इंडिया की गेंदबाजी की 'रीढ़ की हड्डी' जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते बाहर हैं। लेकिन वो भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी करेंगे।
मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ स्क्वॉड में मोहम्मद शमी की जगह शामिल किया जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025 में मोहम्मद शमी ने पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट ले लिए थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वो फिटनेस की समस्या से परेशान दिखे। साथ ही उन्होंने पूरे ओवर गेंदबाजी भी नहीं की औऱ शमी को एक भी विकेट नहीं मिला। टेस्ट मैच के लंबे फॉर्मेट को देखते हुए मोहम्मद शमी को टीम से बाहर किया जा सकता है।
पिछली इंग्लैंड सीरीज में सिराज को मिली थी जगह
बीते साल इंग्लैंड ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। जहां पर मोहम्मद सिराज को 4 मैचों की प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था। सीरीज में सिराज ने 6 विकेट लिए थे। मोहम्मद सिराज के टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने 36 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 100 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने महज 3.47 की इकोनॉमी से रन खर्चे हैं। वहीं, मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 3.30 की इकोनॉमी से 229 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें- आईपीएल 2025 में कमबैक करेगा बुमराह का छोटा भाई, 35 महीनों से कर रहा है टीम इंडिया में एंट्री का इंतजार
ये भी पढ़ें- 6.50 की औसत से रन बनाने वाला ये खिलाड़ी मिला रहा है सचिन तेंदुलकर के कंधे से कंधा, 3 मैचों में खत्म हो गया था करियर
Tagged:
Champions trophy 2025 Mohammed Siraj Mohammed Shami