फाइनल मुकाबले के बाद भारत के 1-2 नहीं बल्कि 4 खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान, फिर कभी नहीं पहनेंगे ब्लू जर्सी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल मुकाबले के बाद भारत के एक या दो नहीं बल्कि चार दिग्गज खिलाड़ी एक साथ रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। वह कीवियों के खिलाफ फाइनल के बाद कभी ब्लू जर्सी में खेलते दिखाई नहीं देंगे।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Champions Trophy 2025 Final

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल एक में भारत ने कंगारुओं को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। अब उनकी खिताबी भिड़ंत 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में होगी। लेकिन भारत के चार खिलाड़ियों के लिए यह फाइनल (Champions Trophy 2025) उनके वनडे करियर का आखिरी वनडे मुकाबला हो सकता है। इसके बाद वह कभी ब्लू जर्सी में भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखाई नहीं देंगे। जबकि यह उनके एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला साबित हो सकता है।

रोहित के करियर का आखिरी वनडे मैच!

Rohit Sharma Last Match

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के वनडे करियर का यह आखिरी एकदिवसीय मुकाबला साबित हो सकता है। दरअसल, 11 जनवरी को मुंबई में आयोजित समीक्षा बैठक में बीसीसीआई पदाधिकारियों ने रोहित के भविष्य को लेकर कई तीखे सवाल पूछे थे, जिसपर रोहित ने कहा था कि वह दो से तीन महीनों के भीतर कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल रोहित के वनडे करियर का आखिरी मैच साबित हो सकता है। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद वह इस फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते हैं।

विराट कोहली

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने भी तुरंत क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर दी थी। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल जीतने के बाद विराट कोहली भी वनडे प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं। कोहली का प्रदर्शन वनडे में काफी उतार- चढ़ाव भरा रहा है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का फाइनल विराट कोहली के वनडे करियर का आखिरी वनडे साबित हो सकता है और वह इसके बाद पूरी तरह से टेस्ट क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और 2027 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक खुद को फिट रख सकते हैं।

जडेजा-शमी

रोहित और विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के संन्यास लेने के अगले दिन रवींद्र जडेजा ने भी टी20 फॉर्मेट को हमेशा-हमेशा के लिए अलिवाद कह दिया था और वनडे और टेस्ट में खेलना जारी रखा था, लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जडेजा के लिए भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल उनके करियर का आखिरी वनडे मैच साबित हो सकता है। वहीं, जडेजा के अलावा 34 वर्षीय मोहम्मद शमी भी फाइनल के बाद वनडे और टी20 फॉर्मेट से संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं और टेस्ट फॉर्मेट में अपना ध्यान पूरी तरह से केंद्रित कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस को लगा एक और झटका, अल्लाह गजनफर के बाद जसप्रीत बुमराह भी हुए IPL 2025 से बाहर, रिप्लेस करेगा ये खिलाड़ी!

ये भी पढ़ें- IND vs NZ फाइनल मैच से पहले इस भारतीय खिलाड़ी से बुरी तरह खौफ खाया ये न्यूजीलैंड दिग्गज, बोले- 'वो हमारे लिए बड़ा खतरा है...'

Virat Kohli Rohit Sharma Champions trophy 2025