बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होते ही खिलाड़ियों पर नहीं, बल्कि गौतम गंभीर पर गिरेगी गाज! ये दिग्गज बनेगा टीम का नया हेड कोच

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मुख्य कोच बनने के बाद भारत का खराब प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में भी जारी है। ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद उन पर गाज गिरने की तैयारी है। उनकी जगह नए हेड कोच का नाम फिक्स....

author-image
CA Hindi Author
New Update
After Border Gavaskar Trophy ends blame will not fall on players but on Gautam Gambhir This veteran will be new head coach of team

Gautam Gambhir: जब से गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के मुख्य कोच की कमान संभाली है तब से ही भारत का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का पहला दौरा श्रीलंका का था, जहां पर भारत को सीरीज गंवानी पड़ी थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के हाथों घर में ही 0-3 से करारी शिकस्त उठानी पड़ी और अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-24 में भी भारत के हारने का सिलसिला लगातार जारी है।

उनकी कोचिंग में भारत के जितने का ग्राफ लगातार नीचे की तरफ जा रहा है। अब सिडनी टेस्ट में भी भारत को अगर हार का सामना करना पड़ता है तो हैरानी नहीं होगी कि गंभीर का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उनकी छुट्टी कर दी जाए। अगर गंभीर पर गाज गिरती है तो टीम इंडिया का यह बेहतरीन दिग्गज नया हेड कोच बन सकता है।

गंभीर के कार्यकाल में भारत का खराब प्रदर्शन

Gautam Gambhir

भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारत का नया हेड कोच नियुक्त किया गया था। सभी को उम्मीद थी कि गंभीर के आने के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन पहले से भी दमदार होगा लेकिन उनके आने के बाद भारत को सिर्फ हार का मुंह देखना पड़ रहा है। श्रीलंका में खेली गई वनडे सीरीज में भारत को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि घर में ब्लैककैप्स ने भारत को 0-3 से हराकर पहली बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।

गंभीर की कोचिंग में भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 46 रन पर ढेर हो गया था। यह भारत का घर में सबसे कम स्कोर है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भले ही भारत ने पर्थ टेस्ट में 295 रन से जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद उसने एडिलेड टेस्ट 10 विकेट, और मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। अगर इसके बाद भारत को सिडनी टेस्ट में भी हार का मुंह देखना पड़ता है तो यकीनन गंभीर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनके स्थान पर नए कोच की नियुक्ति संभव है। 

इस खिलाड़ी को मिल सकता है कोचिंग का मौका

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल पूरा नहीं होने से पहले ही उन्हें हटाया जा सकता है और उनके स्थान पर गंभीर के साथी खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है। लक्ष्मण इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच टेस्ट मैच की टी20आई सीरीज में भारत के हेड कोच नियुक्त किए गए थे।

इसके बाद वह आयरलैंड दौरे पर भी टीम इंडिया के मुख्य कोच थे, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वह भारत के हेड कोच की भूमिक निभा चुके हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली गई टी20आई सीरीज में भी कोचिंग की कमान वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) संभालते दिखाई दिए थे। उनकी कोचिंग में भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और अब खबरें हैं कि उन्हें सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है।

वीवीएस थे पहली पसंद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कभी भी मुख्य कोच के रूप में पहली पसंद नहीं थे। उनके स्थान पर वीवीएस लक्ष्मण को बीसीसीआई हेड कोच बनाना चाहती थीं। लेकिन लक्ष्मण ने तब इस पद के लिए मना कर दिया था।

लेकिन एक बार फिर लक्ष्मण के नाम की चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं कि उन्हें सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया का हेड कोच बनाया जा सकता है। दरअसल, इस पूर्व दिग्गज के नेतृत्व में अभी तक टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है यही कारण है कि उनके नाम पर दोबारा विचार किया जा रहा है। हालांकि, लक्ष्मण को गौतम गंभीर के कार्यकाल के बीच में हेड कोच बनाया जाता है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।

ये भी पढे़ं- IND vs AUS: सिडनी में पैट कमिंस फिर देंगे दर्द, या रोहित बचा पाएंगे भारत की लाज, जानिए आखिरी मैच से जुड़ी हर जानकारी

ये भी पढे़ं- 4,4,4,4,4...., नए साल पर न्यूजीलैंड पर कहर बनकर टूटे कुसल परेरा, 219 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई कर ठोका तूफानी शतक

border gavaskar trohpy 2024-25 team india vvs laxman ind vs aus Gautam Gambhir