Team India: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. कहा जा रहा है कि एशिया कप 2023 के लिए जो 17 सदस्यीय टीम चुनी गई है लगभग यही टीम विश्व कप भी खेलेगी. ये खबर उन खिलाड़ियों के लिए झटका है जो विश्व कप खेलने का मंसूबा पाले हुए थे लेकिन एशिया कप में ही उनका चयन नहीं हो पाया है. ऐसा ही एक खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिलने के बाद विदेशी टीम का हाथ थाम सकता है. आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
इंग्लैंड दिख सकते हैं पंजाब के किंग
बाएं हाथ के तूफानी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिली है. टीम इंडिया मैनेजमेंट उन्हें टी 20 का ही खिलाड़ी मान रहा है इसी वजह से उन्हें वनडे और टेस्ट में मौके नहीं मिलते हैं. इसका उदाहरण टी 20 विश्व कप 2022 है जिसका वो हिस्सा थे लेकिन अब एशिया कप की टीम में नहीं है. और संभवत: विश्व कप की टीम में भी नहीं होंगे. इस वजह से अर्शदीप सिंह इंग्लैंड में कहर बरपाते हुए दिख सकते हैं.
काउंटी टीम से जुड़ सकते हैं
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज से पहले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे. केंट की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलते हुए उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. एशिया कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज है और फिर विश्व कप है. ये सभी टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में जिसमें अर्शदीप का चयन मुश्किल है. इसलिए वे केंट या फिर किसी दूसरी टीम के साथ काउंटी क्रिकेट में जुड़ सकते हैं.
अर्शदीप का करियर
2022 में डेब्यू करने के बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टी 20 में लगातार और मौके मिले हैं और कुछ अवसरों को छोड़कर उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. वे टी 20 क्रिकेट में कुलदीप यादव के बाद दूसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. अर्शदीप ने अबतक 33 टी 20 में 50 विकेट लिए हैं जबकि 3 वनडे मैचों में उन्हें विकेट नहीं मिल सका है.