BCCI: विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी. जिसका आगाज़ 22 सितंबर से होने वाला है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच की खेली जाने वाली सीरीज़ के लिए वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. वहीं उम्मीद जताई जताई जा रही है कि बीसीसीआई भी कुछ इस प्रकार अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर सकती है. इस सीरीज़ के लिए बोर्ड (BCCI ) रोहित शर्मा से कप्तानी छीन सकती है. इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) से संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव का भी पत्ता कट सकता है.
रोहित शर्मा की हो सकती है छुट्टी
विश्व कप 2023 को देखते हुए बोर्ड इस सीरीज़ में रोहित शर्मा को आराम दे सकती है. मााना जा रहा है कि खुद कप्तान अपने वर्क लोड को सही से मैनेज करने के लिए इस सीरीज़ से आराम ले सकते हैं. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी के तौर पर नियुक्त कर सकती है. हालांकि वनडे सीरीज़ में हार्दिक पांड्या ने कई मौके पर भारत की कमान संभाली है. ऐसे में बोर्ड एक बार फिर उनकी तरफ देख सकती है.
SKY और संजू सैमसन का कट सकता है पत्ता
3 मैच की वनडे सीरीज़ के लिए बीसीसीआई विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव का पत्ता साफ कर सकती है. सूर्यकुमार यादव का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में बेहद ही शर्मानाक रिकॉर्ड है, जब कंगारू टीम आखिरी बार भारत के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेल रही थी, तब सूर्या तीनों मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए थे.
ऐसे में बोर्ड उन्हें आगामी सीरीज़ के लिए टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. वहीं संजू सैमसन की बात करें तो उनकी जगह युवा बल्लेबाज़ ईशान को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ टीम इंडिया (Team India) मौका मिल सकता है. क्योंकि ईशान किशन ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 3 वनडे मैच में लगातार 3 अर्धशतक अपने नाम किया था, जबकि संजू ने 2 मैच में केवल 1 अर्धशतक जमाया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (कप्तान) अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा