अश्विन के बाद अब विराट कोहली के संन्यास पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन कहेंगे क्रिकेट को अलविदा

Published - 19 Dec 2024, 09:45 AM

Virat Kohli (10)

Virat Kohli: अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है। गाबा टेस्ट मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अपनी रिटायरमेंट की जानकारी फैंस को दी। इसके बाद क्रिकेट फैंस के मन में धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के संन्यास को लेकर सवाल उठने लगे। इस कड़ी में अब किंग कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि पूर्व कप्तान (Virat Kohli) कब रिटायर होंगे।

इस दिन लेंगे विराट कोहली संन्यास

अश्विन के संन्यास पर टूटा Virat Kohli हुए भावुक

जून 2024 में भारत के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीत जाने के बाद भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद से ही उनके वनडे और टेस्ट से रिटायर होने की चर्चाएं चल रही हैं। इस बीच राजकुमार शर्मा ने किंग कोहली के संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने विराट कोहलों से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे? तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी होगी आखिरी सीरीज?

राजकुमार शर्मा ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) के अंदर अभी काफी क्रिकेट बचा है। वह अभी और खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। उन्होंने बताया,

“नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. विराट अभी काफी फिट हैं. उनकी उम्र भी अभी इतनी नहीं हुई है. वो अभी 5 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि विराट जब 10 साल का भी नहीं था मैं तब से उसे जानता हूं. उसमें अभी काफी क्रिकेट बची है. विराट जैसे खिलाड़ियों दशकों में पैदा होते हैं, आप उन्हें कम करके नहीं आंक सकते.”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए हैं फ्लॉप

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पिछले तीन मुकाबलों की पांच पारियों में उनके बल्ले से 126 रन निकले हैं। इस दौरान वह सिर्फ एक शतक लगाने में सफल रहे हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्हें न बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। अगर विराट कोहली के 2024 के प्रदर्शन की बात की जाए तो 9 मैच की 17 पारियों में वह 25 की औसत से 376 रन बना पाए हैं। इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की पत्नी ने चोरी-छिपे रचाई तीसरी शादी, मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ी पहन शेयर की पहली वीडियो

यह भी पढ़ें: IPL 2025 शुरू होने से पहले लगा 1000 वोल्ट का झटका, 448 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज ने संन्यास लेकर चौंकाया

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Ravichandran Ashwin rajkumar sharma
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर