IPL 2025 शुरू होने से पहले लगा 1000 वोल्ट का झटका, 448 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज ने संन्यास लेकर चौंकाया

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज होने में अभी कुछ महीने का वक्त बाकी है। लेकिन उससे पहले ही इस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर चौंका दिया है। 448 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज ने महज 31 की उम्र में ये फैसला किया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
1000 volt shock before the start of IPL 2025 Indian bowler Ankit Rajpoot who took 448 wickets Announce retirement

IPL 2025: तेज रफ्तार से बल्लेबाजों को खौफ में रखने वाले 31 वर्षींय गेंदबाज ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। अब यह स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी खेलते नजर नहीं आएगा। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot) हैं। IPL 2025 से पहले क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद हर कोई आश्चर्यचकित के आखिर इस खिलाड़ी ने इतनी जल्दी क्रिकेट को क्यों छोड़ रहा है? 

धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं अंकित

Ankit Rajpoot

अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot Retirement) भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं। साल 2013 में पहली बार उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने दल में शामिल किया था। हालांकि, वह धोनी की कप्तानी में सिर्फ दो मुकाबले ही खेल पाए थे, जिसमें उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला था।

इसके बाद वह तीन साल तक आईपीएल से बाहर रहे थे। हालांकि, 2016 में एक बार फिर उन्होंने इस लीग में वापसी की। 2016 में अंकित को कोलकाता नाइड राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन यहां भी उन्हें सिर्फ चार मुकाबले ही खेलने का अवसर मिला। हैरानी तो इस बात की हुई कि उन्हें इस साल आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो अनसोल्ड ही रहे।

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी की पत्नी ने चोरी-छिपे रचाई तीसरी शादी, मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ी पहन शेयर की पहली वीडियो

साल 2018 और 2019 में अंकित राजपूत ने पंजाब किंग्स के लिए खेला और 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए वह अंतिम बार आईपीएल खेलते नजर आए थे। हालांकि, 2022 में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने दल में जरूर शामिल किया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर हुए ऑक्शन में भी जब उन्हें खरीदार नहीं मिला तो उन्होंने शायद संन्यास लेना ही आखिरी फैसला समझा। अंकित ने अपनी इंस्टा पोस्ट पर रिटायरमेंट के बारे में जानकारी देते हुए लिखा,

"मैं भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं। 2009 से 2024 तक मेरा क्रिकेट सफर काफी बेहतरीन रहा है। इसके लिए उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को मौका देने के लिए आभार जताया है। साथ ही उनके साथ खेल चुके साथी खिलाड़िों, कोचों समेत सभी का धन्यवाद भी किया है।"

ऐसा रहा है अंकित का रिकॉर्ड

तेज गेंदबाज अंकित राजपूत को कभी भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर नहीं मिला। हालांकि, उन्होंने 80 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 248 विकेट झटके हैं। साथ ही उन्होंने 50 लिस्ट ए मैचों में 71 और 87 टी20 मैचों में 105 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही अंकित राजपूत ने अपने 29 आईपीएल मैचों में 24 विकेट लिए हैं।

इस तरह वह सभी फॉर्मेट मिलाकर अपने करियर में 448 विकेट हासिल कर चुके हैं। बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में अंकित राजपूत पर किसी भी फ्रेंचाईजी ने बोली नहीं लगाई थी, जिसके बाद वह अनसोल्ड रहे थे।

ये भी पढ़ें- फिर दूल्हा बने युजवेंद्र चहल, खुद पोस्ट कर फैंस को चौंकाया, तस्वीर में छिपाई दुल्हन की फोटो

csk IPL 2025 rr LSG