अपगानिस्तान क्रिकेट टीम पर तालिबानियों ने कब्जा कर लिया है। तख्तापलट के बाद देश में खौफ का मंजर है। लेकिन इन सबका Afghanistan क्रिकेट पर कुछ असर नहीं पड़ा है। जी हां, पाकिस्तान के साथ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज अपने शेड्यूल के अनुसार ही खेली जाने वाली है। हालांकि अब ये मुकाबले यूएई के बजाए श्रीलंका में खेले जाएंगे। तालिबान अधिकारियों ने इस सीरीज को ग्रीन सिग्नल दे दिया है।
तालिबान सरकार ने दिखाई ODI सीरीज को हरी झंडी
Afghanistan और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है। पिछले दिनों अफगानिस्तान में हुए तख्तापलट के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अब सीरीज संभव नहीं हो सकेगी। लेकिन इस बीच पता चला है कि तालिबान अधिकारियों ने इस सीरीज के लिए इजाजत दे दी है। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया,
"यह सीरीज बरकरार लगती है, क्योंकि तालिबान अधिकारियों ने सीरीज को हरी झंडी दे दी है। हम अपनी योजना के अनुसार चल रहे हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 अगस्त को दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद हम अपनी टीम की घोषणा करेंगे।"
काबुल में शुरु हुई ट्रेनिंग
तालिबान ने काबुल पर अपना कब्जा जमा लिया है। लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। तभी तो खिलाड़ियों ने काबुल में आगामी वनडे सीरीज के लिए ट्रेनिंग भी शुरु कर दी है। वहीं पीसीबी वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेलेगा और उसके बाद ट्रेनिंग कैंप लगाएगा। सूत्र ने आगे कहा,
"Afghanistan के खिलाड़ियों ने काबुल में ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है, जबकि पीसीबी ने सीरीज के लिए 21 से 28 अगस्त तक लाहौर में एक ट्रेनिंग शिविर की घोषणा की। पाकिस्तानी टीम 29 अगस्त को श्रीलंका रवाना होगी।"
1 - 5 सितंबर तक खेली जाएगी सीरीज
श्रीलंका की मेजबानी में पाकिस्तान और Afghanistan के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज 1 सितंबर से 5 सितंबर के बीच खेली जाएगी। इसके अलावा कुछ वक्त पहले ये भी खबर आई थी कि तख्तापलट का क्रिकेट पर असर नहीं है और अफगानिस्तान की टीम टी20 विश्व कप में हिस्सा लेगी।