AFG vs SL: भारत के बाद फाइनल में श्रीलंका का दहन कर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, जीता इमर्जिंग एशिया कप 2024 का खिताब

27 अक्टूबर को अफगानिस्तान ए और श्रीलंका ए (AFG A vs SL A) के बीच एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया। अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ़ 1) में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
AFG vs SL

27 अक्टूबर को अफगानिस्तान ए और श्रीलंका ए (AFG A vs SL A) के बीच एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया। अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ़ 1) में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। श्रीलंका के कप्तान नुवानिंदु फर्नांडो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 134 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने यह लक्ष्य महज 18.1 ओवर में हासिल कर लिया। सेदिकुल्लाह अटल ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल टीम को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

AFG A vs SL A: सहान अराछिगे ने खेली तूफ़ानी पारी

AFG A vs SL A सहान अराछिगे ने खेली तूफ़ानी पारी

पहले बल्लेबाजी के लिए आई श्रीलंका टीम की शुरुआतु बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। 15 रन के स्कोर पर टीम ने अपनी चार विकेट खो दी। सलामी बल्लेबाज यसोदा लंका और लाहीरु उदारा क्रमशः 1 रन और 5 रन बनाकर आउट हुए। नुवानिदु फर्नांडो और अहान विक्रमसिंघे 4-4 रन ही बना पाए। चार विकेट गिर जाने के बाद पवन रथनायके और सहान अराछिगे ने 50 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। फिर सहान अराछिगे की निमेष विमुक्ति के साथ 42 रन की पार्टनरशिप हुई।

सहान अराछिगे ने 67 रन की नाबाद पारी खेली। पवन रथनायके 20 रन और निमेष विमुक्ति 23 रन बनाकर रन आउट हो गई। अफगानिस्तान की ओर से ए एम गजनफर और बिलाल सामी के हाथ सफलता लगी। इन दोनों गेंदबाजों ने क्रमशः 2 और 3 विकेट झटकी। अफगानिस्तान की शानदार गेंदबाजी के चलते श्रीलंका टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना पाई। दूसरे ओवर से ही अफगानी गेंदबाजों ने विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा, जिसके चलते श्रीलंका का बैटिंग लाइनअप कुछ खास नहीं कर पाया।  

सेदिक़ुल्लाह अटल की तूफ़ानी पारी ने दिलाई अफगानिस्तान को जीत 

सेदिक़ुल्लाह अटल की तूफ़ानी पारी ने दिलाई अफगानिस्तान को जीत

निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए आई अफगानिस्तान टीम ने 18.1 ओवर में ही 134 रन बना लिए, जिसके चलते उसके हाथ 7 विकेटों से ऐतिहासिक जीत लगी। टीम की इस जीत में सेदिक़ुल्लाह अटल का अहम योगदान रहा। उन्होंने 55 गेंदों पर 55 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला। उनकी इस पारी ने अफ़गान टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। डरविश रसूली ने 120 के स्ट्राइक रेट 20 गेंदों में 24 रन जड़े, जिसमें दो चौके और एक छक्के शामिल है। 

भारत को रौंदकर हासिल किया था फाइनल का टिकट 

भारत को रौंदकर हासिल किया था फाइनल का टिकट

अंत में करीम जनत ने 33 रन और मोहम्मद इशाक ने 16 रन जड़ अफगानिस्तान के स्कोर को 130 के पार लगाया। श्रीलंकाई गेंदबाजों के लिए अफगानी बल्लेबाजों को रोक पाना काफी मुश्किल रहा। सहान अराछिगे, दुशान हेमंता और एहसान मलिंगा ने एक-एक विकेट निकाला। श्रीलंका ए के खिलाफ यह अफगानिस्तान ए की ऐतिहासिक जीत है। भारतीय ए टीम को रौंदकर टीम ने फाइनल में जगह बनाई और फिर श्रीलंका को करारी शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 रिटेंशन लिस्ट आने से पहले Shivam Mavi का धमाका, रणजी 2024 में काटा बवाल, 2-3 नहीं बल्कि झटके इतने विकेट

यह भी पढ़ें: घर में हुआ फ्लॉप, लेकिन विदेश में लगाएगा आग, Gautam Gambhir को ऑस्ट्रेलिया में अपनी अहमियत बताएगा ये बल्लेबाज

AFG vs SL AFG vs SL 2024