Shivam Mavi रणजी 2024 में काटा बवाल
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले भारत में रणजी ट्रॉफी 2025 का सीजन खेला जा रहा है. जिसमें जूनियर सीनियर खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. खिलाड़ियों की पूरी कोशश है कि ऑक्शन से पहले अपने प्रदर्शन से फ्रेंचाइडियों को रुझाया जाए. ताकि उन्हें बड़ी नीलामी में मौका पैसा मिल सके. वहीं उत्तर प्रदेश की और से खेलने वाले शिमव मावी (Shivam Mavi) में रणजी ट्रॉफी में कमाल की बॉलिंग की. उन्होंने पंजाब के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और अपनी धारदार गेंदबाजी से कठिन सवाल पूछे. मावी इंजरी के बाद अच्छी लय में दिख रहे हैं.
पंजाब के खिलाफ लगाया विकेटों का चौका
रणजी ट्रॉफी में पंजाब और उत्तर प्रदेश की टीमें आमने-सामने हैं. पंजाब की टीम पहली पारी में 210 रनों पर ही सिमेट गई है. इस मुकाबले में शिमव मावी (Shivam Mavi) ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 13.4 ओवर्स में 29 रन देकर यूपी के 4 बड़े बल्लेबाजों को फारिक कर दिया. उन्होंने सलामी बल्लेबाज को 4 रनों पर पवेलियन की राह दिखाई. जबकि मध्य क्रम में 3 बल्लेबाजों का विकेट लेकर पंजाब की टीम कमर तोड़ दी.
आईपीएल 2024 में चोट के चलते हो गए थे बाहर
शिमव मावी (Shivam Mavi) को आईपीएल 2024 में LSG की टीम ने खरीदा था, लखनऊ ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने लिए 6.4 करोड़ रूपये खर्च किए थे. लेकिन,ज गेंदबाज शिवम मावी चोट के कारण IPL 2024 से बाहर हो गए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि वह जोरदार वापसी करेंगे. बता दें कि आईपीएल के शुरु होने में अभी कुछ महीनों का वक्त है. लेकिन, उन्होंने रणजी 4 विकेट लेकर बता दिया कि उनकी 18वें सीजन के लिए तैयार पूरी है.